Homeदेशपंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के"मन की...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के”मन की बात”कार्यक्रम की 93वीं कड़ी का भव्य संचालन किया गया।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के”मन की बात”कार्यक्रम की 93वीं कड़ी का भव्य संचालन किया गया।IMG 20220925 WA0585

The birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay ji and the 93rd episode of Prime Minister Modi’s “Mann Ki Baat” program was grandly conducted.

बतादे की जनपद मेरठ के रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विशाल प्रांगण में 25 सितंबर 2022 को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के”मन की बात”कार्यक्रम की 93वीं कड़ी का भव्य संचालन किया गया।

IMG 20220925 WA0583

जिसमे मेरठ शहर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली चौधरी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती मुक्ता चावला, प्रशासनिक प्रमुख सचिन जैन तथा समस्त वर्धमान परिवार ने उपस्थित रहकर प्रोजेक्टर पर मोदी जी द्वारा बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक सुना तथा उस पर अमल करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई, कमल दत्त शर्मा, अजय गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। एवं चीतों के बारे में अहम् जानकारी दी तथा 28 सितंबर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर होने की घोषणा की।

IMG 20220925 WA0584

पॉलिथीन बंद करने के लिए कहा, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया, साइन लैंग्वेज की परेशानी को दूर किया, चीतों के नामकरण के लिए प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की, साथ ही जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा उसे चीतों को देखने का पहला अवसर मिलने की घोषणा की मोदी जी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वह विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने थे। अतः हमें उनके विचारों का सम्मान व अनुसरण करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular