www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर वैश्य युवा जागरण मंच द्वारा बाइक रैली आयोजन।
Bike rally organized by Vaish Yuva Jagran Manch on the birth anniversary of Maharaja Agrasen ji
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष में वैश्य युवा जागरण मंच द्वारा आज जनपद मेरठ स्थित PVS मॉल से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमे सोमेंद्र तोमर मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व संजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद व संरक्षक हिंदू जागरण मंच संरक्षक वैश्य मंच के द्वारा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
रैली PVS मॉल से, D ब्लॉक होते हुए,
सेंट्रल मार्केट, नई सड़क, गांधी आश्रम, हंस चौराहा से सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट होते हुए सोमवार की पैठ हनुमान मंदिर, थापर नगर ,बेगम पुल ,आबूलेन होते हुए सदर, धनेश्वर चौक ,महाराजा अग्रसेन चौराहा पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर अग्रसेन जी की महा आरती का आयोजन किया।
जिसमे मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में जय अग्रसेन महाराज जय अग्रोहा धाम✨🚩