
रिश्तेदार की बाहों में मिली पत्नी, विदेश से बिना बताए आए पति ने देखा, उड़ गए होश।
The wife was found in the arms of a relative, the husband who came from abroad without informing her saw her, lost her senses.
आप जिस पर विश्वास करें और वो ही आपको धोखा दे तो ये असहनीय है। कई बार विश्वास करना इतना भारी पड़ जाता है कि फिर पछतावे के अलावा कुछ बचता ही नहीं है। इस व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही हुआ है। एक तो विश्वास टूटा और ऊपर से रिश्ता।
मेरा नाम अभिषेक है और 26 साल का हूं। मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं। अभी तक हमें कोई बच्चा नही है। मेरी पत्नी देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। हम दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कोई कमी नहीं थी। हम खुशी और मौज मस्ती के साथ अपना जीवन जी रहे थे। लेकिन एक दिन हमारे बीच सब कुछ बदल गया । मुझे पता लगा कि मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है।
दरसअल मेरे पत्नी के मामा के परिवार में ही एक लड़का है। वो हमारे शहर में ही एक मेडिसिन कंपनी में जॉब करता है। मैंने भी उसे हमारे साथ इसलिए रहने दिया क्योंकि मेरा दुबई से भारत में एक्सपोर्ट करने का काम है, जिसकी वजह से मुझे 2-3 महीने बाद 1 महीने के लिए दुबई जाना होता है। मैंने सोचा जब मैं बाहर रहूंगा, तो वो सभी चीजों की अच्छे से देख-रेख कर सकता है। यही एक वजह भी है कि जब मैं दुबई में होता हूं, तो मेरी बीवी और उसका ममेरा भाई फ्लैट पर अकेले ही रहते है। लेकिन हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी बीवी का उसके ममेरे भाई से अवैध संबंध हैं।
मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बीवी और उसके ममेरे भाई मिलकर मुझे धोखा देंगे। हालांकि, उन दोनों के रिश्ते के बारे में एक बार मुझे मेरे फ्लैट में काम करने वाली नौकरानी ने भी बताया था, लेकिन तब मैंने उसकी बात पर यकीन नहीं किया। परंतु एक दिन जब मैं अचानक दुबई से अपने घर लौटा। इसके बारे में मैंने पत्नी को नहीं बताया था। जैसे ही मैं घर पहुंचा तो हमारे बैडरूम से आवाज आ रही थी। मैंने बैडरूम का गेट खोला तो उन दोनों को साथ देख मेरी आंखें फटी रह गईं।
मैं एकदम बदहवास हो गया। मुझे समझ नहीं आया कि मुझे क्या करना चाहिए? मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। मैं उसके बिना जी नहीं सकता। मैं उससे अलग नहीं रहना चाहता हूं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपनी पत्नी को कैसे माफ करूं।
[…] रिश्तेदार की बाहों में मिली पत्नी, विद… […]