Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeकरियरफिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है। माँ, नौ...

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है। माँ, नौ महीने पिता, पूरी उम्र फिर भी क्यूं पिता पीछे रह जाता है।

www.vijaybharat.in की एक्सक्लूसिव स्टोरी।

IMG 20220925 134959 1

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है। माँ, नौ महीने पिता, पूरी उम्र फिर भी क्यूं पीछे रह जाता है पिता।

✒️ गौरव महेश्वरी…

तुम और मैं पति पत्नी थे, तुम माँ बन गईं मैं पिता रह गया।
तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई, लेकिन तुम “माँ के हाथ का खाना” बन गई, मैं कमाने वाला पिता रह गया।
बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया, मैंने समझाया, तुम ममतामयी बन गई मैं पिता रह गया।
बच्चों ने गलतियां कीं, तुम पक्ष ले कर “understanding Mom” बन गईं और मैं “पापा नहीं समझते” वाला पिता रह गया।
“पापा नाराज होंगे” कह कर तुम बच्चों की बेस्ट फ्रेंड बन गईं, और मैं गुस्सा करने वाला पिता रह गया।

IMG 20220925 134937

तुम्हारे आंसू में मां का प्यार और मेरे छुपे हुए आंसुओं मे, मैं निष्ठुर पिता रह गया।
तुम चंद्रमा की तरह शीतल बनतीं गईं, और पता नहीं कब मैं सूर्य की अग्नि सा पिता रह गया।
तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर बनतीं गईं,
और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व लिए
सिर्फ एक पिता रह गया…

Picsart 22 09 25 13 57 37 905

( फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है )

माँ, नौ महीने पालती है
पिता, 25 साल् पालता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

Picsart 22 09 25 13 53 30 472

माँ, बिना तानख्वाह घर का सारा काम करती है
पिता, पूरी कमाई घर पे लुटा देता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ ! जो चाहते हो वो बनाती है
पिता ! जो चाहते हो वो ला के देता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है।

Picsart 22 09 25 13 56 11 866

माँ ! को याद करते हो जब चोट लगती है
पिता ! को याद करते हो जब ज़रुरत पड़ती है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ की और बच्चों की अलमारी नये कपड़े से भरी है, पिता कई सालों तक पुराने कपड़े चलाता है,
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है।

Picsart 22 09 25 13 54 34 842

पिता, अपनी ज़रुरते टाल कर सबकी ज़रुरते समय से पूरी करता है
किसी को उनकी ज़रुरते टालने को नहीं कहता
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है।

  1. IMG 20220925 134959 2

जीवनभर दूसरों से आगे रहने की कोशिश करता है मगर हमेशा परिवार के पीछे रहता है, शायद इसीलिए क्योंकि वो पिता है ।

पिता के प्रेम का पता तब चलता है जब वो नहीं होते ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular