Homeकरियर#Student12वींClassपास करने के बाद क्या करें जो उनके लिए Best रहे। अभिवावक...

#Student12वींClassपास करने के बाद क्या करें जो उनके लिए Best रहे। अभिवावक भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स चुनने को लेकर चिंतित रहते हैं।

Vijay Bharat News जो कहूंगा सच कहूंगा।Picsart 22 07 26 23 44 53 730

#Student12वींClassपास करने के बाद क्या करें जो उनके लिए Best रहे। अभिवावक भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स चुनने को लेकर चिंतित रहते हैं।

What to do after passing student 12th class which is best for them. Parents are also worried about choosing a good course for their children after 12th.

पहले का समय था जब बाहरवीं के बाद करियर विकल्प गिनती के ही होते थे जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल और सिविल सर्विसेज। जो विद्यार्थी अच्छा होता था पड़ने में वो इन विकल्पों के ही चुनाव करता था। लेकिन आज के टाइम में इतने विकल्प हो गए हैं कि बच्चा भर्मित हुवा रहता है12th के बाद कौन सा कोर्स करें की पूरी जानकारी कहाँ से लें। और अगर वो गलत विकल्प चुन लेता है तो भविष्य दांव पर लग जाता है।

बात कॉमर्स की करें तो कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं लेकिन
12वीं कॉमर्स के बाद B Com, BBA, BMS, BCA, BBA LLB, BBA MBA, चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA), CS (कंपनी सेक्रेटरी) आदि कोर्स ट्रेंड में रहते हैं।

साइंस स्ट्रीम चुनने के बाद विद्यार्थियों के लिए Career का दायरा काफी विशाल हो जाता है।

साइंस स्ट्रीम वाले आगे चलकर वे किसी भी स्ट्रीम की पढ़ाई कर सकते हैं, तथा किसी भी क्षेत्र में अपना Career बना सकते हैं।

साइंस में भी दो विकल्प होते हैं एक गणित का और एक बायोलॉजी का। Mainly engineering या कहें कि टेक्निकल फील्ड से संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ का चुनाव करते हैं।

और mainly medical और इससे संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी पीसीबी यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी का चुनाव करते हैं।

कई लोगों का मानना है कि 12वीं कला (Arts) के बाद ज्यादा करियर विकल्प नहीं है। पर हकीकत ऐसा नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक आप 12वीं आर्ट्स के बाद लैब टेक्नीशियन कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है। इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है। तो 12वीं आर्ट्स के बाद कई सारी सरकारी नौकरी भी मौजूद है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular