सेल्फी लेते हुए खाई में गिरी युवती, केदारनाथ से दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहीं थीं।
The girl, who fell in the ditch while taking a selfie, was returning to Rishikesh after having darshan from Kedarnath., was returning to Rishikesh after having darshan from Kedarnath
.
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर मोबाइल से सेल्फी लेते हुए खाई में गिरने से उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एसडीआरएफ प्रभारी (ढलवाला) कविंद्र सजवान ने बताया, युवती की पहचान मुरादाबाद ( UP ) निवासी प्रियंका के तौर पर की गयी है।
बतादे की महिला मंगलवार को अपनी कार से केदारनाथ में दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहीं थीं। रात के करीब आठ बजे प्रियंका कौड़ियाला इलाके के पास सेल्फी लेने के लिए रुकीं और खाई में गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण शव का पता अगले दिन बुधवार को लगाया जा सका।