Homeकरियर#SwimmingCrosscountry(महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2022 के क्रम में मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की...

#SwimmingCrosscountry(महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2022 के क्रम में मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की टीमों द्वारा जिसमें पुरूष वर्ग में 146 एवं महिला वर्ग में 50 कुल 196 खिलाड़ियों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

#SwimmingCrosscountry(महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2022 के क्रम में मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की टीमों द्वारा जिसमें पुरूष वर्ग में 146 एवं महिला वर्ग में 50 कुल 196 खिलाड़ियों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।Picsart 22 07 16 19 51 15 150

14 July 2022 से 16 July 2022 तक जनपद मेरठ में 25 वीं अन्तर जनपदीय तैराकी / क्रॉसकन्ट्री (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2022 के क्रम में, मेरठ जोन के कुल 09 जनपदों (सहारनपुर, मेरठ, मु0नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, शामली, हापुड़) की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिनमें से जनपद शामली द्वारा किसी अपरिहार्य कारण से प्रतिभाग नहीं किया जा सका । इस प्रकार मेरठ जोन के कुल 08 जनपदों की टीमों द्वारा जिसमें पुरूष वर्ग में 146 एवं महिला वर्ग में 50 इस प्रकार कुल 196 खिलाड़ियों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

प्रतियागिता का शुभारंभ क्रॉसकन्ट्री दौड से किया गया, जिसमें पुरूष वर्ग प्रथम स्थान जनपद हापुड़ एवं द्वितीय स्थान जनपद मेरठ ने प्राप्त किया तथा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन श्री कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में किया गया, जिसमें जनपद हापुड ने 103 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद बुलन्दशहर ने 35 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाटरपोलो प्रतियोगिता का फाईनल मैच जनपद हापुड एवं जनपद गौतमबुद्धनगर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद हापुड़ ने 4-1 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता (पुरूष) में जनपद हापुड, क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता (महिला) में जनपद मेरठ, तैराकी प्रतियोगिता में जनपद हापुड एवं वाटरपोलो में जनपद हापुड की विजेता टीम ने शील्ड प्राप्त की। मुख्य अतिथि महोदय ( राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ) द्वारा विजेता/उपविजेता टीमों/खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये।

तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जोन के समस्त टीमों को आशीर्वचन दिया गया एवं 18:00 बजे पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी। मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद एवं सम्मान चिह्न प्रदान करने के पश्चात टीमों का विसर्जन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ठ अतिथि प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ), रोहित कुमार सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात/लाईन्स, विवेक चन्द्र यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन्स एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकगण- चंचल सिंह प्रशिक्षक, शमशेर सिंह चौहान, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ, संजीव कुमार शारीरिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाईन, योगेन्द्र सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक जनपद हापुड एवं सतेन्द्र कुमार, प्रशिक्षक जनपद बुलन्दशहर द्वारा उक्त प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया।

उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा सकुशल पूर्ण करायी गयीं ।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular