Homeलाइफस्टाइलट्रेवल#ElectricScootersयाCarकी बिच सड़क मे बैटरी खत्म हो जाये तो क्या करे।

#ElectricScootersयाCarकी बिच सड़क मे बैटरी खत्म हो जाये तो क्या करे।

विजय भारत news जो कहूंगा सच कहूंगा।

  1. #Picsart 22 07 28 09 46 23 566ElectricScootersयाCarकी बिच सड़क मे बैटरी खत्म हो जाये तो क्या करे।

भारत में इस समय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में जबरदस्त बदलाव दिख रहा है। पिछले कुछ समय में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कई नामी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) भी शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई पावर मोटर से लैस आते है। और इन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन भारतीय मार्केट में कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooters in India) ऐसे भी हैं। जिन्हें चलाने के लिए आपको किसी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस,
रजिस्ट्रेशन या बीमा (इंश्योरेंस) की जरूरत नहीं पड़ती।

हाँ ऐसे मे आपको ये जरूर सोचना पड रहा होगा की अगर हम ये scooters लेते है। और रास्ते मे अगर इनकी बैटरी खत्म हो जायेगी तो क्या करेंगे।

आपको बतादे की अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर है और उसे चार्ज करने की टेंशन होती है। तो परेशान ना हो अब आपकी सुविधा के लिए कई प्राइवेट कंपनी चलता-फिरता मोबाइल चार्जिंग स्टेशन लाने वाली है।

जिन लोगों ने अपनी स्थानीय जगह पर चार्जिंग-ऑन-डिमांड’ स्टेशंस की मांग की कंपनी इसे वहां-वहां लगा रही है. ये कंपनी पहले से ही बैटरी और चार्जर बनाने का काम करती है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस सर्विस का फायदा लोग जल्दी ही उठा सकेंगे।

यह सुविधा आपको ट्रैक करके वैन को आपके पास भेज कर दी जा सकेगी।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular