Homeकरियर#SchoolNews@प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहीं दो सगी बहनों में से एक की...

#SchoolNews@प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहीं दो सगी बहनों में से एक की फीस देगी योगी सरकार।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#SchoolNews@प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहीं दो सगी बहनों में से एक की फीस देगी योगी सरकार।

IMG 20230126 234618

The Yogi government will pay the fees of one of the two real sisters studying in a private school.

योगी सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट बनाने के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रही बेटियों के एक नया प्लान लेकर आई है।

IMG 20230126 234713 2

योगी सरकार प्रदेश में बेटियों की शिक्षा पर लगातार जोर दे रही है। ऐसे में योगी सरकार प्रदेश की बटियों को बड़ी सौगात दी है। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रही दो सगी बहनों में से एक की फीस माफ होगी। एक बेटी की फीस योगी सरकार स्कूलों को देगी।

IMG 20230126 234742 2

दरअसल कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर किसी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं तो पेरेंट्स को स्कूल प्रशासन से गुजारिश करनी चाहिए कि एक छात्रा की फीस माफ कर दें। स्कूल प्रशासन किसी कारण बस फीस माफ नहीं कर पाता है तो एक बेटी की फीस यूपी सरकार देगी।

IMG 20230126 234832

शिक्षा विभाग ने प्रपोजल को सरकार के पास है भेजा
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे अगले वित्त वर्ष में बजट में शामिल करने का प्रपोजल तैयार कर राज्य सरकार के पास भेजा है। प्रपोजल मंजूर होने के बाद इस योजना को प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके अलावा योगी सरकार प्रदेश में बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए लगातार काम भी कर रही है।

IMG 20230126 234548 1

योगी सरकार प्रदेश में शिक्षा आयोग का गठन करने पर काम कर रही है। यूपी सरकार शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। जल्द ही प्रदेश के जूनियर और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं के जरिए ही पढ़ाई कराई जाएगी। सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा और स्कूलों में टैबलेट भी दिए जाएंगे।

मेरठ के पी.वी.एस मॉल पर धरना प्रदर्शन, शाहरुख खान की पठान मूवी का किया विरोध।

 

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular