Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeदेशवर्धमान एकेडमी राधा गार्डन में 74वाँ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का...

वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन में 74वाँ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन में 74वाँ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया।

IMG 20230126 203857

74th Republic Day and Basant Panchami were celebrated at Vardhaman Academy Radha Garden.

जनपद मेरठ के गंगा नगर स्थित वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन में 74वाँ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रागंण में सचिव श्री अतुल कुमार जैन, सदस्य श्री राहुल जैन, प्रधानाचार्या डा० रीटा सिरोही जी एवं श्री साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट आये सभी अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाया।

  • IMG 20230126 203821

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर श्री साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नामक दादा दादी निवास से सभी वृद्धजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को देखकर अत्यन्त प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी वृद्धजनों को सामान्य जीवन धारा से जोड़ने का यह सराहनीय प्रयास रहा। इसमें श्री साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव श्रीमती नम्रता शर्मा जी की तरफ से उनके सुपुत्र श्री आदित्य शर्मा को सम्मानित करते हुये माननीया प्रधानाचार्या महोदया डॉ० रीटा सिरोही जी ने सम्मान चिह्न प्रदान किया एवं इस संस्था के मैनेजर श्री अमित राय, श्री अनुज चौधरी के प्रयासों की सराहना की।

IMG 20230126 203832

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, “हे शारदे माँ, देशभक्ति गीत और वन्दे मातरम् अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया। हमारे नन्हें मुन्ने बच्चों ने “प्यार बाँटते चलो” एवं “तेरी है जमीं तेरा आसमान पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त कक्षा आठ की छात्रा अंजली ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भाषण दिया।

IMG 20230126 203857 1

विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रीटा सिरोही जी ने छात्र-छात्राओं को अपनी आजादी को हमनें कितनी कठिनाइयों से प्राप्त किया है, इस बारे में ज्ञानवर्धक जानकारियाँ प्रदान की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना की और विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात बंसत पंचमी के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं नें माँ सरस्वती का पूजन किया।

IMG 20230126 203832 1

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में शिक्षिका निधि यादव, रति तनेजा, संगीता सक्सेना, शिवानी शर्मा, स्वाति प्रजापति, श्वेता नागर, अपूर्वा, प्रज्जवल एवं जितेन्द्र का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन एवं एक्जुकेटिव मेम्बर श्री राहुल जैन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मेरठ के पी.वी.एस मॉल पर धरना प्रदर्शन, शाहरुख खान की पठान मूवी का किया विरोध।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular