vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
मेरठ के पी.वी.एस मॉल पर धरना प्रदर्शन, शाहरुख खान की पठान मूवी का किया विरोध।
Protest at Meerut’s PVS Mall, protesting against Shah Rukh Khan’s Pathan movie.
26 जनवरी 2023 को जनपद मेरठ के पी.वी.एस मॉल पर शाहरुख खान की लगी पठान मूवी के विरोध में हुआ जोरदार धरना प्रदर्शन और मल्टीप्लेक्स के मैनेजर नरेश को धरने पर बुलवाया गया और उन्हें सख्त चेतावनी देकर यह कहा गया की अपने आईनॉक्स के उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत करा दीजिए कि मेरठ के किसी भी सिनेमा घरों में यह मूवी जिसने हमारे भगवा का अपमान किया है हमारे देश एवं सनातनी संस्कृति हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई है ऐसी मूवी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना समाज हित में अति आवश्यक है।
अगर पूरे बॉलीवुड में विधियों का कब्जा है तभी यह मूवी हिंदू संस्कृति को खत्म करने के प्रयास से बनाई जा रही है इन्हें रोकने के लिए हमारे देश का सेंसर बोर्ड ने हमारे देश की केंद्रीय मंत्रालय सख्त कदम उठाए और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से हमारा निवेदन है कि वह इस भगवा के अपमान को रोकने का पूर्ण प्रयास करें और तत्काल प्रभाव से पूरे उत्तर प्रदेश में इस मूवी को बैन लगाने का आदेश पारित करें अन्यथा इसका जिम्मेदार सिनेमाघरों के मैनेजर एवं मालिक एवं मेरठ का पुलिस प्रशासन होगा
सचिन सिरोही अध्यक्ष हिंदुत्व की आवाज चैन सिंह बालियान प्रदेश उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन आशीष सिंह किशोर पहाड़ी, योगेंद्र योगी, शिवम ठाकरान, मनीष, अमन भारद्वाज, कपिल शर्मा, विशु कौशल, सुभाष शर्मा, आशीष त्यागी, ठाकुर देव तोमर, राजेश, गोविंद तोमर, प्रवीण, त्रिलोक शर्मा, कौशल, विनोद, संजय सिंह, बालकिशन, अभिषेक, विनोद वाल्मीकि, जीतू खटीक उमेश भारद्वाज, रमेश चंद गोयल, देवेंद्र त्यागी, दिनेश पासी, प्रदीप यादव, प्रवीण जाटव, व अन्य कई हिंदू संगठनों से लोग उपस्थित रहे।
V good boycott this film and also film industry
Hinduo ki bhavna aahat hue h es film Baan this film
Boycott this film
V good pradeep sirohi. Why make such type of film.