Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeदेशपत्नी की बेरहमी से गला काटकर की हत्या।, थाने जाकर पति ने...

पत्नी की बेरहमी से गला काटकर की हत्या।, थाने जाकर पति ने किया सरेंडर्ड. The wife was brutally murdered by slitting her throat, the husband surrendered by going to the police station.

विजय भारत News जो कहूंगा सच कहूंगा।

पत्नी की बेरहमी से गला काटकर की हत्या।, थाने जाकर पति ने किया सरेंडर्ड. The wife was brutally murdered by slitting her throat, the husband surrendered by going to the police station.Picsart 22 07 30 11 01 42 910

एक व्यक्ति ने मामूली सी बात पर अपनी Wife की गंडासे से गला काटकर हत्या कर दी। घटना UP के संभल जिले के हयात नगर इलाके की है। Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला का शव Post mortem के लिए भेज दिया है।

Police के मुताबिक हयात नगर थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर मोहल्ले निवासी जिम संचालक सलमान पुत्र हाकिम की साहिबा से पिछले साल ही शादी हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है। कि सलमान शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उनकी बेटी को ताने दिया करता था। यही नहीं वो बात बात पर अपनी Wife साहिबा के साथ मारपीट भी करता था। दोनों के बीच विवाद को दूर करने के लिए कई बार पंचायत भी बिठाई, लेकिन सलमान हर बार पंचायत के सामने अपनी गलती मानता और आगे से मारपीट ना करने की कसम खाता लेकिन घर आकर फिर वह साहिबा के साथ मारपीट करता।

परिजनों ने बताया कि सलमान की रोज रोज की मारपीट से तंग आकर साहिबा ने महिला आयोग और जिला SP से भी शिकायत की थी। साहिबा की शिकायत पर Police ने उसपर मामूली धाराएं लगाकर उसे जेल भी भेज दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद वो जमानत पर छूटकर आ गया और सबके सामने अपनी पत्नी से माफीi मांगी।

बताया गया कि शुक्रवार को मामूली कहासुनी के बाद सलमान ने साहिबा की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने Police के सामने सरेंडर कर दिया। साहिबा के मायके वालों को घटना की जानकारी पति सलमान के बड़े भाई मुजफ्फर ने Phone कर दी। हत्या की खबर सुनकर उनके के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद साहिबा के पिता जरीफ ने बेटी की हत्या में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर Police ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी Husband को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular