Homeदेश#Meerut के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर एक marriage...

#Meerut के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर एक marriage home में नाबालिग लड़कियों की निकाह कराने का मामला सामने आया है।

#Meerut के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर एक marriage home में नाबालिग लड़कियों की निकाह कराने का मामला सामने आया है।Screenshot 2022 07 29 10 41 19 610 com.miui .gallery 1

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 15 लड़कियों की शादी कराई जा रही थी। बताया जा रहा है कि ये लड़कियां नाबालिग हैं। जिनकी चुपचाप शादी कराई जा रही है। मौके पर पहुंची Child Line Team ने शादी को रुकवाया और लड़कियों के कागजातों की जांच कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को एक युवक ने एटलस marriage home में नाबालिक बच्चियों की शादी की सूचना Child हेल्पलाइन 1098 पर दी।कॉलर की सूचना पर Child Line Team परतापुर पुलिस के एटलस Vivah Mandap में पहुंची।

जहां मुस्लिम मलिक एकता समिति नामक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को Phone करने वाले व्यक्ति की सूचना पर जैसे ही परतापुर थाना और एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं Child Line की टीम एटलस विवाह मंडप पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई।

शादी करने वाले जोड़ों के साथ उनके परिजन भी परेशान हो गए कि अचानक क्या हो गया। बताया गया कि Team को मौके पर वे लड़कियां और लड़के मिले जिनकी शादी होनी थी। Team ने मौके पर मिली लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी। Child Line Team के लीडर मनमोहन ने बताया कि जिन लड़कियों की शादी हो रही है वह 18 साल से कम उम्र की बताई गई हैं।

इन लड़कियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं। जो भी लड़की नाबालिग निकलती है तो उसकी शादी कराने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular