Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeकरियरविभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड देकर किया गाया सम्मानित। vijaybharat.in पर...

विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड देकर किया गाया सम्मानित। vijaybharat.in पर देखिए पूरी खबर

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को अवार्ड देकर किया गाया सम्मानित। vijaybharat.in पर देखिए पूरी खबर।IMG 20220915 WA0707

The personalities of different fields were honored and sung by giving awards. Watch full news on vijaybharat.in.

मेरठ। विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान की ओर से जनपद मेरठ के दिल्ली रोड स्थित शारदा रोड पर अग्रवाल कम्पलेक्स में हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और सभी को इस पर गर्व है समारोह में सभी ने हिंदी में कामकाज करने और दूसरी भाषाओं के मुकाबले इसे अपनाने की अपील की।

IMG 20220915 WA0706

इस मौके पर देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों ने प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को प्राइड ऑफ द यूपी आईकॉन अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गाया।

IMG 20220915 WA0705

कार्यक्रम का संचालन विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के निदेशक अतिथि टीसी गौतम ने किया।

IMG 20220915 WA0701

प्राइड ऑफ द यूपी आईकॉन अवॉर्ड 2022 से इस्माइल डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं संस्कार भारती की महानगर महामंत्री डॉक्टर दिशा दिनेश, सिंगर एवं कोरियोग्राफर रीना राघव, कोरियोग्राफर मानसी अग्रवाल, समाजसेवी बुद्ध प्रकाश भगत, केशव गोविंद गुर्जर, डॉ वीणा रानी अग्रवाल, शालू चौधरी हापुड़, हरजिंदर कौर हापुड़, अनिल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी मेरठ, अल्पना त्यागी, प्रीति तोमर, सरिता गिरी, शाहरुख चौधरी, सोनू खान, सिंगर आर्टिस्ट संजय माथुर, रूप राम राजपूत ,सुनील गुप्ता, आरती अरु, राकेश रस्तोगी को सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक टीसी गौतम ने आभार व्यक्त किया।

IMG 20220915 WA0704

मुख्य अथिति गौरवी राजपूत मॉडल आर्टिस्ट एवं विशिष्ट अतिथि आरसी उपाध्याय सुप्रसिद्ध रागनी कलाकार रही।क्षकार्यक्रम की अध्यक्षता कालू प्रधान अध्यक्ष पूर्वा महावीर रोड घंटाघर ने की।

IMG 20220915 WA0702

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular