Homeलाइफस्टाइलट्रेवलप्रथम विशाल कावड़ टीम को शिव पार्वती दरबार प्रतीक चिन्ह फोटो देकर...

प्रथम विशाल कावड़ टीम को शिव पार्वती दरबार प्रतीक चिन्ह फोटो देकर सम्मानित किया। The first Vishal Kavad team was honored by giving the Shiv Parvati Darbar insignia photo.

विजय भारत news जो कहूंगा सच कहूंगा।

प्रथम विशाल कावड़ टीम को शिव पार्वती दरबार प्रतीक चिन्ह फोटो देकर सम्मानित किया।

The first Vishal Kavad team was honored by giving the Shiv Parvati Darbar insignia photo.Picsart 22 07 31 19 45 10 439

विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान द्वारा लाई गई प्रथम विशाल कावड़ , मेरठ विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वावधान में संस्थान की टीम के द्वारा हरिद्वार से मेरठ पैदल यात्रा चलकर विशाल कावड़ लाई गई, भोले के रंग में हंसते गाते वहां से जल लेकर मेरठ के लिए प्रस्थान किया, मेरठ में आकर काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया, फिर वहां से डीजे पर एक से बढ़कर एक बाबा भोलेनाथ के गीतों पर नाचते गाते हुए इस विशाल कावड़ यात्रा में शास्त्री नगर के लिए प्रस्थान किया विशाल कावड़ यात्रा ने बाबा अमरनाथ मंदिर मैं जल चढ़ा कर मंदिर से चलकर सदर हनुमान, चौक रजबन से होते हुए रुड़की रोड पर बेगम पुल से चलते हुए हापुड़ अड्डा गढ़ रोड से होते हुए तेजगढ़ी चौराहा से चलकर कुटी चौराहा पी वीएस एल ब्लॉक शास्त्री नगर मैं विशाल कावड़ यात्रा का समापन हुआ, इस बीच कावड़ यात्रा के चलते बच्चा पार्क पर मेरठ के सुप्रसिद्ध सिंगर संजय माथुर ,उपाध्यक्ष, विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान ने सभी टीम शिव भक्तों विशेष रुप से जो कावड़ लाए विशाल गौतम, आकाश गौतम, अरुण कुमार इनके साथ सोनू ,आकाश, दीपांशु, निखिल कुमार, द्वारा लाई गई प्रथम विशाल कावड़ टीम को शिव पार्वती दरबार प्रतीक चिन्ह फोटो देकर सम्मानित किया, आगे चलकर गांधी आश्रम चौराहे पर डॉ अंजू शर्मा ने बाबा भोलेनाथ की फोटो देकर सम्मानित किया, साथ ही पीवीएस सिनेमा के सामने मित्र मंडल कांवड़ सेवा शिविर शास्त्री नगर की तरफ से प्रेम काईट शॉप सेंट्रल मार्केट द्वारा प्रतीक चिन्ह अवार्ड देकर सम्मानित किया, गया इनके साथ ही शेरगड़ी युवा टीम की तरफ से शील्ड देकर विशाल कावड़ की पूरी टीम को सम्मानित किया गया , साथ ही गढ़ रोड पर सभी शिव भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, इस अवसर पर प्रथम विशाल कावड़ के संयोजक विशाल गौतम और प्रभारी आकाश गौतम ने बताया की महाशिवरात्रि का पावन पर्व का त्योहार हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के डायरेक्टर, टी सी गौतम ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी देश प्रदेश वह शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी, विशाल आर्ट ग्रुप की तरफ से प्रथम विशाल कावड़ लाने वालों में कांवड़ संयोजक, विशाल गौतम प्रभारी, आकाश गौतम सह प्रभारी अरुण कुमार, कार्यकारिणी टीम दीपांशु, निखिल कुमार, सोनू, आकाश कुमार इन सभी की सेवा रही है इस अवसर पर कार्यक्रम सहयोगी के रूप में संजय माथुर, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार गौतम, राजन, सोनू बड़ा, दीपक वर्मा, मास्टर वीरसेन, श्रीमती आकांक्षा गौतम, श्रीमती निशा गौतम, श्रीमती अरुणा, और विशेष रूप से कार्यक्रम को फोटो शूट कर रहे राकेश रस्तोगी संरक्षक विशाल आर्ट ग्रुप का सहयोग रहा, रूपराम राजपूत योगेंद्र कुमार डॉ फहीम मंसूरी, शकील अहमद आदि मौजूद रहे

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular