Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeकरियर#SuperStar@अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।

#SuperStar@अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#SuperStar@अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।IMG 20221011 193201

#SuperStar@AmitabhBachchan’s 80th birthday celebrated with great pomp.

आपको बतादें की शिवसेना इकाई चित्रपट सेना व मीना मूविज एंड म्यूजिक के सौजन्य से जनपद मेरठ के छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर महानायक अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर अमिताभ बच्चन के चित्र के सम्मुख फिल्म फोटो जर्नलिस्ट ज्ञान दीक्षित व शिवसेना प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन मीना मूविज एंड म्यूजिक डायरेक्टर अफजाल सैफी ने किया।

इस अवसर पर जूनियर अमिताभ बच्चन (मुकेश शर्मा) ने अपने साथी कलाकारों के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गीतों व डायलॉगों पर अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में कृष्णा अग्रवाल, सिंगर बीना सहगल, गूड्डू, बी के शर्मा, डायरेक्टर नईम आशिक, मोहित त्यागी, शोकिन अल्वी, सुल्ताना मिर्जा, शकिल, अवनीश आर्य, यासीन खान, हसनैन, मूलचंद अग्रवाल, अमरनाथ, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular