Homeपॉलिटिक्सयोगी फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 बेटियों के विवाह को समर्पित श्री...

योगी फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 बेटियों के विवाह को समर्पित श्री स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के द्वारा गीता ज्ञान महोत्सव।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

योगी फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 बेटियों के विवाह को समर्पित श्री स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के द्वारा गीता ज्ञान महोत्सव।

IMG 20230122 002404

Geeta Gyan Mahotsav by Shri Swami Gyananand Maharaj ji dedicated to the marriage of 21 daughters under the aegis of Yogi Foundation.

योगी फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 21 से 24 जनवरी तक चलने जा रहे गीता ज्ञान अमृत महोत्सव परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी के अमृत मय प्रवचन की दिव्य वाणी आज से आरंभ हुई जो कि 5 फरवरी 2023 को होने जा रहे 21 हिंदू बेटियों के सामूहिक विवाह को समर्पित है।

IMG 20230122 002421

आज के अपने प्रवचन में जहां स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज ने श्रीमद भगवत गीता के अर्थ आज के संदर्भ में अद्भुत तरीके से समझाये वहीं उन्होंने योगी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक राज कमल गुप्ता की उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की एवम संस्था द्वारा आगामी 5 फरवरी को 21 ज़रूरतमंद हिन्दू बेटियों के सामूहिक विवाह के योगी फाउंडेशन के प्रयास की भरपूर प्रशंसा की और आये हुई सँगत से धर्म के इस कार्य मे अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।

IMG 20230122 002344

आज के युवा को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी से युवा वर्ग को प्रभु श्री कृष्ण से जोड़ने का आह्वाहन किया। स्वामी जी ने कहा कि आज हर घर में श्री कृष्ण की शिक्षाओं की अति आवश्यकता है।प्रभु श्री कृष्ण के पद चिह्नों पर चल कर ही युवा व राष्ट्र का उत्थान सम्भव है। आज के मुख्य अतिथि श्री योगेश प्रकाश गुप्ता (वरिष्ठ समाज सेवी) अपनी अर्धांगिनी जी के साथ दीप प्रज्वलित कर गीता ज्ञान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया।

IMG 20230122 002404 1

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार गुप्ता जी, अरविंद अग्रवाल जी ,सुशील गांधीजी ,राजकमल गुप्ता जी, कवल जीत सिंह जी, रजनीकांत त्यागी जी,सतीश मंगा जी,पीयूष अवतार जी,आराधना जी,तान्या जी,राजेन्द्र सिंह जी,आनंद स्वरूप शर्मा एवं राजीव खुराना जी आदि लोगों की मुख्य भूमिका रही।

क्रिकेटर सुरेश रैना पहुंचे मेरठ महिला आईपीएल को लेकर दी शुभकामनाएं। 👇👇👇

 

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular