Homeशहर और राज्यआयुक्त सभागार में संपन्न हुई मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक।

आयुक्त सभागार में संपन्न हुई मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

आयुक्त सभागार में संपन्न हुई मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक।

IMG 20230327 195701

Divisional level Udyog Bandhu Committee meeting was held in Commissioner Auditorium.

27 मार्च 2023 को आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा उपस्थित अधिकारीयों, उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया गया। तदोपरांत आयुक्त महोदया की अनुमति से बैठक प्रारम्भ की गई।

IMG 20230327 195628

तत्पश्चात एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।राजकुमार शर्मा, लघु उद्योग भारती तथा अन्य औद्योगिक संगठनों द्वारा जनपद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ के ग्राम इटैहरा में औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे यूपीसीडा, एमडीए, उद्योग विभाग एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अवगत कराया गया कि ग्राम इटैहरा की 600 बीघा भूमि है जिसमें 400 बीघा भूमि पर प्रशासन द्वारा प्रयास कर इसे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने की सम्भावना है।

IMG 20230327 195701 1

आयुक्त महोदया द्वारा यूपीसीडा को जिला प्रशासन से उक्त भूमि को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा विकास प्राधिकरण में भूखण्ड के ट्रांसफर वाले प्रकरणों पर स्टाम्प शुल्क छूट प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के लिए प्रकरण शासन को संदर्भित है अतः इस स्तर से प्रकरण को ड्राप करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एनएचएआई एवं आरआरटीसी संबंधी प्रकरणों पर आयुक्त महोदया द्वारा आज सांय आहूत एनएचएआई अधिकारियों की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उद्योपुरम में स्थित पानी की टंकी के संबंध में निर्देश दिए गए कि यूपीसीडा उक्त टंकी की कार्यशीलता की जॉच कर अग्रिम कार्यवाही करें। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं उद्यमी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान कर बैठक का समापन किया गया।

इस अवसर पर सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, मेरठ/गाजियाबाद, सहायक आयुक्त स्टाम्प, मेरठ, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, मेरठ व गाजियाबाद, उपायुक्त उद्योग, गाजियाबाद, हापुड, सहायक आयुक्त उद्योग, गौतमबुद्धनगर, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, मुख्य अभियंता, जी0डी0ए0, गाजियाबाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ आदि तथा औद्योगिक संगठनों से राजकुमार शर्मा, जनरल सेक्रेटरी, लद्यु उद्योग भारती, सुमनेश अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए, रविन्द्र ऐलन, अध्यक्ष मिडफो, गिरीश कुमार, सचिव, मिडफो, कमल ठाकुर, महामंत्री विश्वकर्मा इण्ड0 एस्टेट, अंकित अग्रवाल, आर्केटेक्ट व अन्य उद्यमीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular