Home शहर और राज्य दो पत्नियों ने समझौता कर किया पति का बंटवारा, 3 दिन पहली के साथ 3 दिन दूसरी के साथ।

दो पत्नियों ने समझौता कर किया पति का बंटवारा, 3 दिन पहली के साथ 3 दिन दूसरी के साथ।

0
दो पत्नियों ने समझौता कर किया पति का बंटवारा, 3 दिन पहली के साथ 3 दिन दूसरी के साथ।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

दो पत्नियों ने समझौता कर किया पति का बंटवारा, 3 दिन पहली के साथ 3 दिन दूसरी के साथ।

IMG 20230329 182120

लोगों में संपत्ति, धन और दूसरी चीजों के बंटवारे की बात तो खूब सुनी होंगी आपने लेकिन पत्नियों के बीच पति के बंटवारे की बात शायद ही सुनी हो, आपको बता दें कि एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहा परिवार न्यायालय में दो पत्नियों ने मिलकर एक पति का बंटवारा किया है।

दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि पति तीन दिन एक पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा जबकि रविवार के दिन यह पति पर निर्भर करेगा कि वो किस पत्नी के साथ रहना चाहता है।

दरअसल मामला ग्वालियर का है।
ग्वालियर फैमिली कोर्ट में 6 माह तक चले इस मामले के अनुसार पति हरियाणा की एक कंपनी में इंजीनियर है। उसकी शादी 2018 में ग्वालियर निवासी युवती के साथ हुई थी, जिसके बाद वह दो साल यानी 2020 तक पत्नी के साथ रहा, लेकिन कोरोना काल में वह अपनी पत्नी को उसके मायके ग्वालियर छोड़ आया और वापस आकर फिर से नौकरी करने लगा. इस बीच उसका ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से अफेयर हो गया और दोनों ने शादी कर ली वहीं, लॉकडाउन के बाद भी वह अपनी पत्नी को लेने नहीं गया और इस बात पर टालम टोल करने लगा।

IMG 20230329 180246

पहली पत्नी को जब कुछ शक हुआ तो वह एक दिन खुद अपने पति की कंपनी पहुंच गई जहां उसको पता चला कि उसके पति ने ऑफिस में काम करने वाली एक अन्य महिला से शादी कर ली है। जिसके बाद महिला ग्वालियर फैमिली कोर्ट में पहुंची, यह केस 6 माह तक चलता रहा, लेकिन एक दिन दोनों पत्नियों के बीच बातचीत में समस्या का समाधान निकल आया।

जिसके अनुसार यह तय हुआ कि पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा जबकि रविवार के दिन पति की मर्जी होगी वो किसके साथ रहना चाहता है। पति ने दोनों पत्नियों को रहने के लिए अलग- अलग घर दे दिया है और दोनों को देखभाल वो खुद करेगा।

Two wives divided the husband by compromising, 3 days with the first and 3 days with the second.

IMG 20230329 182045

You must have heard a lot about the distribution of property, money and other things among people, but you have hardly heard about the distribution of husbands among wives, let us tell you that such a strange case has come to the fore.  Where two wives together have divided a husband in the family court.

It was agreed between the two that the husband would stay with one wife for three days and with the other wife for three days while on Sundays it would depend on the husband which wife he wanted to stay with.

Actually the matter is of Gwalior.
According to this case which lasted for 6 months in the Gwalior Family Court, the husband is an engineer in a company in Haryana.  He was married to a girl resident of Gwalior in 2018, after which he lived with his wife for two years i.e. 2020, but during the Corona period, he left his wife at her maternal home in Gwalior and came back and started working again.  Meanwhile, he had an affair with a woman working in the office and both got married, while even after the lockdown, he did not go to pick up his wife and started tolling her.

When the first wife had some doubt, she herself reached her husband’s company one day where she came to know that her husband had married another woman working in the office.  After which the woman reached the Gwalior Family Court, this case continued for 6 months, but one day a solution to the problem came out in the conversation between the two wives.

According to which it was decided that the husband would stay with one wife for three days a week and with the other wife for three days, while on Sundays the husband would have the choice with whom he wants to stay.  The husband has given separate houses to both the wives to live in and will take care of both of them himself.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here