vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
पत्नी ने पति को प्रेमिका के संग होटल से निकलते देख सरेराह हंगामा कर जड़े थप्पड़।
Seeing the husband leaving the hotel with his girlfriend, the wife created a ruckus and slapped him.
पत्नी ने पति को प्रेमिका के संग होटल से निकलते देख सरेराह हंगामा कर जड़े थप्पड़, बतादे की एक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। पत्नी ने पति को प्रेमिका के संग होटल से निकलता देख पत्नी ने हंगामा कर दिया। और पत्नी ने अपने पति को सरेराह थप्पड़ जड़ दिए।
इसके बाद अपने पति की प्रेमिका को भी खूब खरी खोटी सुनाई। इस बीच रोड पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बताया गया कि रोड पर खूब हंगामा हुआ लेकिन, कोई भी पक्ष पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बिजनौर शहर के सिविल लाइन में एक होटल के सामने काफी हंगामा हुआ। हंगामा कर रही महिला का कहना था कि वह काफी दिनों से अपने पति पर नजर रख रही थी, अब जाकर वह रंगे हाथ पकड़ में आया है।
वहीं हंगामा होता देख कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। हालांकि बाद में तीनों लोग वहां से चले गए। शहर कोतवाल नरेंद्र गौड़ ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है और न ही कोई तहरीर लेकर आया है।