Homeशहर और राज्य#Meerut रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, जमकर लाठी-डंडे चले, दिनदहाड़े गोली मारकर...

#Meerut रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, जमकर लाठी-डंडे चले, दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात।

#Meerut रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, जमकर लाठी-डंडे चले, दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात।

IMG 20240628 212233

Bloody conflict due to rivalry, heavy lathi-charge, murder by shooting in broad daylight, atmosphere of terror in the village, heavy police force deployed.

मेरठ में बच्चों के झगड़े को लेकर में जाटव और वाल्मीकि समाज के लोग आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर लाठी-डंडे चले। इस दौरान घर में घुसकर 1 युवक को गोली मारी जिसकी मौके पर मौत हो गई।

IMG 20240628 205812

इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने हंगामा शुरू हो गया। पथराव किया। कई गाड़ियां तोड़ दीं। बवाल की सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे। 3 थाने की फोर्स पहुंची, लेकिन भीड़ कंट्रोल नहीं हुई। इसके बाद PAC बुलाई गई है।

IMG 20240628 205909

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा- विवाद के बाद पुलिस तैनात की गई है। 4 लोग हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने हस्तिनापुर थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया। इसके बाद आरोपी के घर पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले।

IMG 20240628 205833

घटना के बाद मृतक के परिजन देर शाम थाने के बाहर पहुंचे। यहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनके साथ ग्रामीण भी रहे। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम शांत नहीं बैठेंगे।

IMG 20240628 205705

मृतक युवक की पहचान सोहनवीर (50) के रूप में हुई है। उनकी बेटी अनु ने कहा- जब बवाल हुआ, तब मेरे पापा-मम्मी घर पर थे। सब लोग रोटी खा रहे थे। हम चाचा रविंद्र और चाची शर्मिष्ठा के घर जाने वाले थे, तभी कुछ लोग आए, मेरे पापा को पीटने लगे और उन्हें गोली मार कर भाग गए। हम लोग डरे हुए हैं। मेरे पापा को जिंदा करके लाए, नहीं तो हम लोग भी इन्हें मारेंगे। सोनवीर फर्नीचर बनाने का काम करता था। घर में उसकी पत्नी हेमलता और चारों बच्चे बेटियां अनु, वर्षा और दोनों बेटे शिवा और सागर थे।

पुलिस ने मौके से आदित्य, अभिजीत, प्रिंस सहित 4 युवकों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular