Homeशहर और राज्य#Dm की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक, व्यापारियो...

#Dm की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक, व्यापारियो की समस्याओ का प्राथमिकता पर किया जायेगा निस्तारण।

#Dm की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक, व्यापारियो की समस्याओ का प्राथमिकता पर किया जायेगा निस्तारण।

IMG 20240626 195015

Review meeting of Vyapar Bandhu concluded under the chairmanship of DM, problems of traders will be resolved on priority.

मेरठ 26 जून 2024 को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। पूर्व में व्यापारियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों पर की गई कार्रवाई के संबंध में अवगत होते हुए व लंबित प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यापारियों से संबंधित लंबित प्रकरण का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

IMG 20240626 195001

बैठक में व्यापारियो द्वारा अवगत कराया गया कि सकौती रेलवे फाटक को बंद कर वहां अंडरपास बनाया जा रहा है। रेलवे ने फाटक बंद कर दिया था जिससे सकौती के व्यापारियो को बाजार आने-जाने में परेशानी हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये।

शहर के प्रमुख चौराहो पर छोटे-छोटे बच्चो द्वारा भीख मांगी जा रही है, कई बार वहां पर वाहन से चोरी की घटनाएं भी हो जाती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे बच्चो को रिहेबिलिटेशन सेंटर भेजने तथा डिवाइडर व सडक किनारे अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

IMG 20240626 194926

पैंठ एरिया पुलिस चौकी से बेगमुपल शास्त्री मूर्ति तक यातायात को सुगम बनाने, अतिक्रमण मुक्त करने व लगभग 100 मीटर डिवाइडर निर्माण हेतु निवेदन किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जवाहर क्वाटर्स वार्ड-52 पैठ एरिया टायर वाली गली में एक साईड नाली का निर्माण कराने का निवेदन किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उक्त स्थान का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये।

बैठक मे अवैध अतिक्रमण, शिव चौक छीपी टैंक चौरोह पर पेशाब घर बनवाने, अवैध कब्जा हटाने, नालो तथा शौचालयों की साफ-सफाई, मॉडल पार्क निर्माण, मेडिकल थाने के स्थानांतरण जैसी समस्या/मांग पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम मेरठ एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर प्रशासन विक्रम अजीत, सहायक नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular