Homeशहर और राज्यस्वीकृत मानचित्र से भिन्न अनाधिकृत निर्माण करने पर क्यो नही की जा...

स्वीकृत मानचित्र से भिन्न अनाधिकृत निर्माण करने पर क्यो नही की जा रही कार्रवाई।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

स्वीकृत मानचित्र से भिन्न अनाधिकृत निर्माण करने पर क्यो नही की जा रही कार्रवाई।

Why action is not being taken on unauthorized constructions other than the approved map.IMG 20221005 113128

आवास विकास परिषद के भवन भूखंड आवंटी एवं अन्य द्वारा भवन के स्वीकृत मानचित्र से भिन्न अनाधिकृत निर्माण किए जाने पर आवास विकास परिषद कार्रवाई करने से पिछे क्यो दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसा ही एक मामला सामने आया है जो काफ़ी पूर्व समय से चला आ रहा है परंतु आवास विकास परिषद की तरफ़ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया गया है कि जो भी कार्रवाई की जा रही है वह सिर्फ फाइलों में ही की जा रही है।

आखिरकार आवास विकास परिषद को किसका है भय, क्यो नही की गई आज तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई।

मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास परिषद की शास्त्री नगर योजना के भवन भूखंड संख्या डी-154/1 के आवंटी एवं अन्य द्वारा परिषद से आवासीय प्रयोजन के भवन का मानचित्र स्वीकृत कराकर स्वीकृत मानचित्र से भिन्न अनाधिकृत निर्माण करने पर ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए जाने पर जिला प्रशासन को आवश्यक पुलिस बल एवं प्रशासनिक सहायता हेतु लिखा गया था।

परंतु उसके पश्चात अभी भी आवंटी द्वारा रात-दिन एक करके अनाधिकृत निर्माण को पूर्ण करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अवर अभियंता द्वारा संबंधित थाने को भी भवन के अतिरिक्त निर्माण करने के विरुद्ध प्राथमिकता दर्ज करने के संबंध में पत्र लिखा गया, और उसी दिनांक संबंधित थाने पत्र को रिसीव करा दिया गया। पत्र को फाइलों में लगा कर खानापूर्ति कर दी गई। और कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जब इस संबंध में आवास विकास परिषद द्वारा दी गई जानकारी में कहा आवटी द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न अनाधिकृत निर्माण करने पर आवंटी द्वारा निर्माण कार्य न हटाने के फलस्वरूप खंड के द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये जिसके विरूद्ध तत्समय ही सम्बन्धित अवर अभियन्ता द्वारा थाना नौचन्दी में 1 कार्य रूकवाने हेतु तहरीर दी गयी तथा मजिस्ट्रेट को आवश्यक पुलिस बल एवं प्रशासनिक सहायता हेतु लिखा गया।

जिसमे मेरठ विकास प्राधिकरण को उक्त भूखण्ड पर किये गये अनाधिकृत निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही हेतु लिखा गया जिसके क्रम में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही हेतु आदेश पारित किये गये परन्तु सीलिंग की कार्यवाही नही हो सकी पुनः खण्ड के द्वारा आवंटी को अन्तिम नोटिस निर्गत किया गया है की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular