Homeटेकगैजेट्सनाजायज पिस्टल व अवैध शस्त्र फैक्ट्री, उपकरण सहित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार Two...

नाजायज पिस्टल व अवैध शस्त्र फैक्ट्री, उपकरण सहित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार Two accused including illegitimate pistol and illegal arms factory, equipment arrested

विजय भारत news जो कहूंगा सच कहूंगा।

नाजायज पिस्टल व अवैध शस्त्र फैक्ट्री, उपकरण सहित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार

Two accused including illegitimate pistol and illegal arms factory,IMG 20220809 WA0698 equipment arrested

बतादे की जनपद Meerut के थाना लिसाडी गेट Police व STF फील्ड यूनिट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर।

अभियुक्तगण 1. मौ0 राशिद पुत्र मौ0 सलीम निवासी आशियाना Colony चारपाई वाला पुल गली न0 2 एल थाना लिसाडी गेट मेरठ, 2. आस मौहम्मद पुत्र नन्हे निवासी धोबी वाली गली भूमिया का पुल ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट meerut को दिनांक 08 August 2022 को समय 23.15 बजे में शाहिद फूफा का खण्डर खाली मकान हुमांयू नगर से अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।

बतादे की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. मौ0 राशिद पुत्र मौ0 सलीम निवासी आशियाना कालोनी चारपाई वाला पुल गली न0 2 एल थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. आस मौहम्मद पुत्र नन्हे निवासी धोबी वाली गली भूमिया का पुल ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।

फरार अभियुक्त का विवरणः-

मौ0 आमिर पुत्र नूर इलाही निवासी बी 5 ऊचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद पिस्टल नाजायज 32 बोर मेड एन इटली
2. एक जिन्दा कारतूस 32 बोर
3. तीन अदद मोबाइल फोन
4. नौ अदद निर्मित पिस्टल वॉडी लोहा छोटी बड़ी व 41 अर्धनिर्मित मैगजीन
5. तीन स्प्रिंग मैगजीन व दो स्प्रिंग ट्रेगर व 12 नाल पिस्टल 32 बोर
6. आठ वर्मा छोटे बड़े
7. एक अदद चूड़ी काटने की डाई व 04 ट्रेगर टी
8. दो वरनियर केलीपर व 31 स्लैप सिलाई
9. 126 हैमर व ट्रेगर
10. एक एल रिंच व 14 बिन्दी व 30 झुले व 85 हैमर सिलाई व एक मैगजीन शूज
11. एक ग्लाण्डर मशीन व एक ड्रिल मशीन व एक आरी लोहा व पांच रेती चपटी व पांच रेती गोल

12. 22 रिपिट बनाने की रोड व 02 हथौडे
13. दो डाई मशीन व 07 ग्लाण्डर शान व 50 मैग्जीन बनाने की प्लेट
14. एक अदद मोटर 02 हार्सपावर व एक अदद बैल्डिंग मशीन रंग पीला
15. दो स्पीकर सैंम सोनिक।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 नीरज कुमार बघेल थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2.का0 2328 नासिर अहमद थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
3.का0 1259 लखपत सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम मेरठ।

1.उ0नि0 सुनील कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम
2.उ0नि0 संजय कुमार एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम
3.है0का0 जोशी राणा एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम
4.है0का0 रकम सिंह एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम
5.का0 प्रदीप धनकड़ एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम
6.चालक का0 विकास धामा एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular