Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeदेशत्यौहार से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ग्राहकों को महंगाई का झटका।

त्यौहार से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ग्राहकों को महंगाई का झटका।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

त्यौहार से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ग्राहकों को महंगाई का झटका।

IMG 20230301 144356

त्यौहार से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, होली से पहले गैस सिलेंडर कंपनियों ने ग्राहकों को महंगाई का झटका दे दिया है। घरेलू व व कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में इजाफा कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रूपये जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350 रुपये बढ़ाई गई है। दरअसल, हर महीने की शुरुआत में गैस वितरण कंपनिया एलपीजी LPG के भाव को निर्धारित करती है।

आज कीमत में की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में 1769 रुपये में मिलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1870 से बढ़कर 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में 2070.50 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1917 रुपये तक बढ़ चुकी है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में 1052.50 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो चुकी हैं। कोलकाता में इसकी कीमत 1129 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये हो चुकी है।

पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में पांच बार बदलाव हुआ है। 22 मार्च 2022 को सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने के बाद दिल्ली में ये 899.50 रुपए से बढ़कर 949.50 रुपए हो गए थे। इसके बाद कंपनियों ने 7 मई 2022 को दाम 50 रुपए बढ़ाए जिससे ये 999.50 रुपए पर पहुंच गए। उसी महीने 19 मई को फिर से दामों में 2.50 रुपए का इजाफा किया गया। इसके बाद कीमत 1003 रुपए हो गई थी। 6 जुलाई 2022 को भी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दाम 1053 रुपए हो गए थे। अब एक बार फिर दाम 50 रुपए बढ़ाए गए है जिससे सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए हो गई है। यानी बीते एक साल में कीमत 203.50 रुपए बढ़ चुकी है। त्यौहार से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ग्राहकों को महंगाई का झटका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular