Homeशहर और राज्य#Meerut के भावनपुर में दर्दनाक हादसा हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, 5...

#Meerut के भावनपुर में दर्दनाक हादसा हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, 5 कांवड़ियों की मौत, 16 गंभीर।

#Meerut के भावनपुर में दर्दनाक हादसा हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, 5 कांवड़ियों की मौत, 16 गंभीर।

IMG 20230716 002433

Tragic accident in Meerut’s Bhavanpur, kanwar collided with high tension line, 5 kanwariyas died, 16 serious.

मेरठ के भावनपुर के राली चौहान में 22 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ने से कांवड़िये झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे चार कांवड़ियों की रास्ते में मौत हो गई, बताई जा रही है।

 

गंभीर हालत में 16 कांवड़ियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भावनपुर-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर तोड़फोड़ कर दी। और मौके पर पहुंची पुलिस से भी अभद्रता की गई।

IMG 20230716 002221

जानकारी के अनुसार राली चौहान गांव से 22 फीट बड़ी कांवड़ लेकर ट्रैक्टर ट्राली से एक जत्था हरिद्वार गया था। और जल लेकर शनिवार की सुबह ही लौट गए थे। कांवड़ में लाइट लगी हुई थी, इसलिए सभी कांवड़ियों ने इंचौली के एक फार्म हाउस पर कांवड़ को खड़ा कर दिया।

IMG 20230716 002245

रात करीब आठ बजे कांवड़ को लेकर सभी कांवड़िये राली चौहान गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। गांव के बाहरी छोड़ पर एक तरफ सड़क के किनारे ईंट रखी हुई थी। ईंटों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को दूसरी साइड से निकाला जा रहा था। तभी हाईटेंशन लाइन से कांवड़ का डीजे टकरा गया। और करंट फैलने के बाद करीब 20 कांवड़िये झुलस गए।

IMG 20230716 002304

तत्काल ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। सभी अपने अपने परिवार के सदस्यों को बाइक पर उठाकर अस्पताल लेकर निकल गए। पांच कांवड़ियों को आनंद अस्पताल में लाया गया, जहां पर चार को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद वेदांता और आईआईएमटी में भी कुछ कांवड़ियों को भर्ती कराया हुआ है। रात को डीएम और एसएसपी भी आनंद अस्पताल में पहुंचे है। झुलसे हुए कांवड़ियों का प्राथमिकता के तौर पर उपचार कराया जा रहा है।

IMG 20230716 002341

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular