#Meerut थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा सरेआम बाजार में ताबडतोड गोलियां बरसा कर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
Meerut Thana Brahmpuri police arrested the accused who murdered in a public market by firing a lot of bullets.
बतादे की 12 जुलाई 2023 को जनपद मेरठ के थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर हत्यारा परवेज पुत्र सानू नि0 म0नं0 71 नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 234/2023 धारा 302,34 भादवि को मुखबिर की सूचना पर खत्ता रोड शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा .32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बरामद हुआ।
बतादे की 08 July को समय शाम के 05.00 बजे करीब भूमिया पुल से लिसाडी रोड पर कब्रिस्तान के सामने पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्त परवेज पुत्र सानू नि0 म0नं0 71 नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष व इसके साथियो द्वारा आसिफ भारती पुत्र शकील नि0 नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी।
जिसके सम्बन्ध में मृतक के चचेरे भाई मुजाहिद पुत्र खलील नि0 म0नं0 1909 गली नं0 28/3 जाकिर हुसैन कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना ब्रहमपुरी मेरठ पर मु0अ0स0 234/23 धारा 302,34 भादवि बनाम काला बाबू आदि 07 नफर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।
विवेचना के क्रम में थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा अथक प्रयास/त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.07.2023 को समय करीब रात्रि 09.45 बजे अभियुक्त परवेज पुत्र सानू नि0 म0नं0 71 नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष को खत्ता रोड शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा .32 बोर मय एक अदद जिन्दा कार0 .32 बरामद हुआ । हत्या करने में शामिल अभि0 परवेज के दो अन्य साथी 1. आदिल पुत्र काले खाँ उर्फ कल्लू नि0 म0नं0 71 नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष 2. सुऐब पुत्र फारूख नि0 म0नं0 958 नीचा सद्दीक नगर थाना लिसाडीगेट मेरठ को गिरफ्तार कर दिनांक 11.07.23 में जेल भेजा जा चुका है। अभि0 परवेज शातिर किस्म का अपराधी है गिरफ्तार कर मे जेल भेजा जा रहा है।