Homeशहर और राज्यअवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले बुलंद, प्राधिकरण को दे रहे चुनौती, सील...

अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले बुलंद, प्राधिकरण को दे रहे चुनौती, सील तोड़कर कर रहे निर्माण को पूर्ण।

अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले बुलंद, प्राधिकरण को दे रहे चुनौती, सील तोड़कर कर रहे निर्माण को पूर्ण।

IMG 20240616 193829

The morale of illegal builders is high, they are challenging the authorities, completing the construction by breaking the seal.

जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध निर्माणों को लेकर सख्त दिखाई दे रहे है। तो वही अवैध निर्माणकर्ता बिना किसी डर के सील तोड़कर निर्माण को पूर्ण करते दिखाई दे रहे है। आपको बतादे की मामला मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन ए वन क्षेत्र के शहर सर्राफा बाजार स्थित कागजी बाजार का है। वहा संकरी गलियों में नियमों को ताक पर रखकर जितेंद्र काला नामक व्यक्ति द्वारा अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे ऊपरी मंजिल का लेंटर डाल दिया गया है। (सबसे बड़ा सवाल) लेंटर डाले जानें के बाद प्राधिकरण द्वारा इस अवैध कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर सील की कार्यवाही की गई है। जबकि लेंटर डालने से पहले ही सील की कार्यवाही की जा सकती थीं लेकिन एसा नहीं की गया।

IMG 20240616 192645 1

सील की कार्यवाही करते समय की फुटेज👆

उसके बाद अवैध निर्माणकर्ता मेरठ विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखाते हुए सील तोड़कर कॉम्पलेक्स के निर्माणकार्य को पूर्ण करने में लगा हुआ है। और अब 2nd फ्लोर के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। जिसके चलते मेडा विभाग के उपाध्याक्ष अभिषेक पांडेय को कार्यवाही के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

IMG 20240616 192429

सील तोड़कर किए जा रहे निर्माण की फुटेज👆

जीरो टॉलरेंस नीति की खुलकर उड़ाई जा रही है धज्जियां। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई न होने के कारण सरकार को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

The morale of illegal builders is high, they are challenging the authorities, completing the construction by breaking the seal.

IMG 20240616 193829 1

While the Chief Minister of Uttar Pradesh is seen to be strict about illegal constructions, the illegal builders are seen breaking the seal and completing the construction without any fear. Let us tell you that the matter is of Kagaji Bazaar located in Sarafa Bazaar of the city in Zone A One area of ​​​​Enforcement Block of Meerut Development Authority. There, in the narrow streets, by flouting the rules, the construction work of an illegal complex is being done by a person named Jitendra Kala. In which the lintel of the upper floor has been laid. (The biggest question) After the lintel was laid, the authority has taken action to seal the construction of this illegal complex. Whereas the sealing action could have been taken before laying the lintel, but this was not done.

IMG 20240616 192645 2

Footage of sealing operation

After that, the illegal builder is busy completing the construction of the complex by breaking the seal, defying the Meerut Development Authority. And now the construction work of the 2nd floor has been started. Due to which Abhishek Pandey, Vice President of the Meda Department, is being misled in the name of action.

IMG 20240616 192429 1

Footage of construction being done by breaking the seal

The zero tolerance policy is being openly flouted. Due to lack of action against illegal constructions, the government is suffering huge financial losses.

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular