Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यपत्नी सहित 6 माह की बेटी को पति ने कुल्हाड़ी से काट...

पत्नी सहित 6 माह की बेटी को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल।

पत्नी सहित 6 माह की बेटी को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल।

IMG 20230818 003457

The husband along with the wife beheaded the 6-month-old daughter with an axe, creating chaos in the area.

बुधवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और 6 माह की बेटी की हत्या कर दी। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। घटाना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ तमाम अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20230818 003516

यह दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूंं के कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भुड़ेली गांव में रहने वाले अखिलेश ने बिहार की रहने वाली युवती खुशबू से भाग कर शादी की थी। उसकी छह माह की बेटी थी। उसने अपनी दोनों छोटी बहनों के सामने पत्नी खुशबू और बेटी की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी

IMG 20230818 003542

दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया है कि घर की आये दिन हो रही कलेश से तंग आकर उसने पत्नी और बेटी की हत्या की है। वारदात के दौरान उसकी बहनें मौजूद थी, लेकिन छोटी होने की वजह से वह इसका विरोध नहीं कर सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular