Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यसर्राफा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे तमंचे की नोक पर...

सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे तमंचे की नोक पर 13 लाख 50 हजार।

सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे तमंचे की नोक पर 13 लाख 50 हजार।

IMG 20230820 015551

Bike riding miscreants looted 13 lakh 50 thousand from bullion trader at gunpoint.

मेरठ जनपद के देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित नीलगली में अपनी ज्वेलरी की दुकान से शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे अपनी दुकान बंद करके कैश को एक बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे।

IMG 20230820 015618

सर्राफा कारोबारी से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट कर ली। व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। जानकारी मिलने पर 2 थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी और सीओ कोतवाली घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

IMG 20230820 015451

सुनील कुमार वर्मा कि दिल्ली गेट थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कंपलेक्स नीलगली में ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार रात्रि करीब 8:00 बजे पीड़ित सुनील कुमार अपनी दुकान बंद कर दिनभर की दुकानदारी से हुई नकदी को एक बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे। सुनील के साथ उसका नौकर अनुज कुमार उर्फ टिंकू भी था। कोतवाली थाना क्षेत्र के नंदग्राम में अपने घर जा रहे थे।

IMG 20230820 015510

पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर 3 अज्ञात बदमाश आए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने आते ही उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया। उनके हाथ में नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। इसी दौरान पीड़ित ने शोर मचा दिया। लेकिन आसपास के लोगों के आने से पहले आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर दो थानों की फोर्स और एसपी सिटी सहित सीओ कोतवाली अमित राय मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई।

घटना की सूचना मिलने पर व्यापार संगठन के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली थाना पहुंच कर अज्ञात 3 आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। और पुलिस ने जगह जगह छानबीन शुरू कर दी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular