Homeकरियरविश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व ग्लोबल टाईगर दिवस के अवसर पर Global...

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व ग्लोबल टाईगर दिवस के अवसर पर Global Social Connect के साथ वन विभाग द्वारा आयोजित, जनजागरूकता कार्यक्रम।

विजय भारत News जो कहूंगा सच कहूंगा

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व ग्लोबल टाईगर दिवस के अवसर पर Global Social Connect के साथ वन विभाग द्वारा आयोजित, जनजागरूकता कार्यक्रम।1

28 जुलाई 2022 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं ग्लोबल टाईगर दिवस के अवसर पर ग्लोबल सोशल कनैक्ट के साथ वन विभाग द्वारा मिलकर एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरूकुल स्कूल शास्त्रीनगर जनपद मेरठ में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं वाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

छात्राओं द्वारा प्रकृति की महत्ता, की-स्टोन थिसिजप्रजातियों के महत्व, प्राकृतिक विषयों की महत्ता पर प्रस्तुति दी गयी ।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा उनके द्वारा बनायी गयी सीड बाॅल श्री राजेश कुमार, प्रभागीय निदेशक, मेरठ एवं अन्य आगन्तुकों को भेंट की गयी।

सीड बाॅल तैयार करना स्वयं में एक अलग प्रकार की संकल्पना है। जिसमे माध्यम से बीज, मृदा एवं खाद तीनों को मिलाकर एक गेंद बनायी जाती है तथा उसे कहीं भी डालने से प्राकृतिक रूप से बीज के द्वारा रोपण किया जाता है। इस जनजागरूता कार्यक्रम में श्रीमति रिचा , विपुल सिहं प्रधानाचार्य गुरूकुल स्कूल शास्त्रीनगर भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular