Homeशहर और राज्यमेरठ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे...

मेरठ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं लूटी गयी थार गाड़ी बरामद।

मेरठ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं लूटी गयी थार गाड़ी बरामद।

IMG 20231215 183923

Meerut Police and SWAT team revealed the robbery incident within 24 hours and arrested one accused and recovered the looted Thar vehicle.

मेरठ जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र अंतर्गत
13.12.2023 को रिठानी क्षेत्र के यूको बैंक के पास से थार गाड़ी की लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 480/2023 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है। जिसमें आज 15.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना परतापुर की टीम व स्वाट टीम प्रभारी संजय पाण्डे की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त अभिजीत उर्फ सागर पुत्र ब्रह्म सिह निवासी दतियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड को मय लूटी गई थार गाड़ी नं0 की बरामदगी सहित महरौली बम्बा से गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुरूस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिजीत के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को
न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह थाना परतापुर मेरठ
2. प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डे स्वाट टीम मेरठ
3. उ0नि0 मोहित सक्सैना थाना परतापुर मेरठ
4. उ0नि0 अतुल कुमार स्वाट टीम मेरठ
5. हे0का0 1226 आकाश चौधरी स्वाट टीम मेरठ
6. हे0का0 634 दीपक कुमार स्वाट टीम मेरठ
7. हे0का0 1553 मंजीत स्वाट टीम मेरठ
8. है0का0 106 पवन भाटी स्वाट टीम मेरठ
9. है0का0 230 राजीव मिश्रा थाना परतापुर मेरठ
10. का0 2935 अनुज कुमार थाना परतापुर मेरठ
11. का0 2593 गौरव थाना परतापुर मेरठ।

Under Partapur police station area of ​​Meerut district.
On 13.12.2023, a Thar vehicle was looted from UCO Bank in Rithani area, in connection with which FIR No. 480/2023 Section 392/411 IPC has been registered at Partapur police station. In which today, on 15.12.2023, the joint team of Inspector in-charge police station Partapur and the joint team of SWAT team in-charge Sanjay Pandey, while successfully uncovering the incident of robbery, one accused Abhijeet alias Sagar, son of Brahm Singh, resident of Datiana, Simbhawali district, Hapur, was robbed of a Thar vehicle. He was arrested from Mehrauli Bamba along with the recovery of No.

The team which uncovered the incident within 24 hours has been rewarded by the Senior Superintendent of Police, Meerut. By taking necessary legal action against the arrested accused Abhijeet, the accused
Is being presented before the court.

Arresting police team-

1. Inspector in-charge Jaikaran Singh police station Partapur Meerut

2. Incharge Inspector Sanjay Pandey SWAT Team Meerut

3. U.N Mohit Saxena Police Station Partapur Meerut

4. U.N. Atul Kumar SWAT Team Meerut

5. HCO 1226 Akash Choudhary SWAT Team Meerut

6. HEK 634 Deepak Kumar SWAT Team Meerut

7. HEK 1553 Manjeet SWAT Team Meerut

8. HCA 106 Pawan Bhati SWAT Team Meerut

9. H.O. 230 Rajeev Mishra Police Station Partapur Meerut

10. No. 2935 Anuj Kumar Police Station Partapur Meerut

11. Police Station No. 2593 Gaurav Police Station Partapur Meerut.

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन।

IMG 20231215 183949

मेरठ जनपद में 15.12.2023 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय,माधवपुरम, मेरठ में शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

अभियान के तहत महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान तथा प्रो. अंजू सिंह महाविद्यालय प्राचार्य और नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा, जनपद-मेरठ के संरक्षण तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत व एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया।

IMG 20231215 183936

कैडेट्स को एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का विषय है, सभी को इसके नियमों का ज्ञान होना चाहिए और अपने आस पास एवं घर परिवार के लोगों को भी इन नियमों से परिचित कराना चाहिए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े को सफल बनाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय रोड सेफ़्टी क्लब प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया। आयोजन में 48 कैडेट्स की सहभागिता रही। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ से सीनियर जीसीआई संध्या सिंह का विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular