Homeपॉलिटिक्स#Yogiसरकार के एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को मिले मुफ्त बीज।

#Yogiसरकार के एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को मिले मुफ्त बीज।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#Yogiसरकार के एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को मिले मुफ्त बीज।

Farmers get free seeds under Integrated Horticulture Mission of Yogi government.IMG 20221020 WA0632

पहले आओ पहले पाओ है मज़ेदार योजना।
20 अक्टूबर 2022 जनपद मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के किसानों को समृद्ध बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे में किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने एकीकृत बागवानी मिशन भी चलाया है।

IMG 20221020 WA0634

जिसके तहत किसानों को तमाम तरह के लाभ तो मिलते हैं। इसके अलावा योगी सरकार द्वारा एक मज़ेदार स्कीम पहले आओ पहले पाओ भी चलाई जाती है जिसमें शामिल होने के लिए बाकायदा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

12 ब्लॉक के 45 किसानों का हुआ चयन
गुरुवार को मेरठ में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने उद्यान एवं प्रसंकरण विभाग में उत्तर प्रदेश, एकीकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत चयनित किसानों को बीज वितरित किए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसानों को चयनित किया गया। बीज वितरण के लिए मेरठ के 12 ब्लॉकों से 45 किसानों को चयनित किया गया था और पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों को बीज वितरित किया गया है।

IMG 20221020 WA0636

योगी सरकार की योजना से किसान हो रहे खुशहाल।
इस मौके जिला उद्यान अधिकारी गम पाल सिंह ने किसानों को आय बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया की एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को एनएचआरडी से मंगवा कर मुफ्त में बीज वितरित किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि डबल इंजन की सरकार यूं ही नहीं कहा जाता भाजपा को क्योंकि चाहे केंद्र सरकार की योजना हो चाहे राज्य सरकार की योजना हो, सभी तरह से देश के आम नागरिक को और किसानों को मजबूत करने के लिए काम कर रही है।

IMG 20221020 WA0633

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए योजनाएं भी बनाई गई है और किसानों को घर घर जा कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है जिससे काफी किसान लाभांवित भी हो रहे हैं।

 

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular