Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#VardhmanAcademy@राधा गार्डन मेरठ में" राम अयोध्या आए "कार्यक्रम का भव्य मंचन हुआ।

#VardhmanAcademy@राधा गार्डन मेरठ में” राम अयोध्या आए “कार्यक्रम का भव्य मंचन हुआ।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#VardhmanAcademy@राधा गार्डन मेरठ में” राम अयोध्या आए “कार्यक्रम का भव्य मंचन हुआ।

The program “Ram Ayodhya Aaye” was staged grandly at Vardhman Academy Radha Garden, Meerut.IMG 20221020 212125

वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन मेरठ में” राम अयोध्या आए “कार्यक्रम का भव्य मंचन हुआ, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभु श्री राम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक का समस्त मंचन छात्र छात्राओं ने बहुत ही खूबसूरती से किया।

IMG 20221020 212208 1

सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें वर्धमान एकेडमी के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जैन, सचिव श्री अतुल कुमार जैन एवं जैन बोर्डिंग हाउस सोसाइटी के सभी सदस्यगण, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यो एवं हमारे स्कूल वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन मेरठ की प्रधानाचार्या डॉक्टर रीटा सिरोही उपस्थित रहे।

IMG 20221020 212146 1

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल (विधायक मेरठ छावनी) अजय गुप्ता (पूर्व पार्षद मेरठ) कमल दत्त शर्मा (वरिष्ठ भाजपा नेता) ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमारे इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम की सराहना करते हुए, छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा ” कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी विद्यालयों में अवश्य होने चाहिए, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी संस्कृति से चिरकाल तक जुड़े रह सके। “ज्ञानार्जन के साथ-साथ संस्कृति से जुड़े रहना भी अत्यंत आवश्यक है उन्होंने विद्यालय की प्रबंधन समिति का, समस्त शिक्षकों का एवं प्रधानाचार्य महोदया के इस प्रयास की सराहना की। इसके पश्चात वर्धमान एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अपनी सुमधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

IMG 20221020 212239 1

तत्पश्चात राम अयोध्या आए कार्यक्रम का मंचन हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और कार्यक्रम को सफल बनाया अंत में आरती, प्रसाद एवं मध्यान्ह भोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की।

IMG 20221020 212125 1

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका निधि यादव, संगीता सक्सेना, रति तनेजा, राजू पालीवाल, गौरव कुमार, हिन्दी विभाग एवं समस्त शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा।

IMG 20221020 212208 2

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ रीटा सिरोही ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधन समिति, अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त बच्चों का आभार व्यक्त किया और छात्रों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular