Homeशहर और राज्य#Dm की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक,...

#Dm की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता से निवारण करने के दिये निर्देश।

#Dm की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता से निवारण करने के दिये निर्देश।

IMG 20240622 210155

District Udyog Bandhu Committee meeting concluded under the chairmanship of DM, instructions given to promptly resolve problems of entrepreneurs

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार, मेरठ में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

IMG 20240622 210140

बैठक में विधायक मेरठ कैन्ट अमित अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त अधिशासी अभियंता नगर निगम, अभियंता वि०वि० खण्ड १, क्षेत्रीय प्रबनधक, यूपीसीडा, अधि०अभियंता एनसीआरटीसी मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खण्ड,पीडब्लूडी०ए०आ०टी०ओ० मेरठ, पुलिस अधीक्षक यातायात् ए०आई०जी० स्टाम्प मेरठ, ए०ई० सिंचाई विभाग, राचिव, नेविधा० ए०ई०, मेविप्रा, सहायक श्रमायुक्त आदि एवं औद्योगिक संगठनों से गौरव गुप्ता, तनुज गुप्ता अध्यक्ष आईआईए, निपुण जैन, नितिन कपूर, पीना, राजकुमार बंसल, सरस्वती इण्ड० एरिया, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी, आशुतोष अग्रवाल, मतीन अंसारी बुन्दू खा अंसारी व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन दीपन्द्र कुमार उपयुक उद्योग द्वारा किया गया।

IMG 20240622 210126

जिलाधिकारी की अनुमति से एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। गगोल रोड पर स्थित औद्योगिक इकाईयों की सड़कों एवं क्षतिग्रस्त नालियों की सफाई / निर्माण के लिये सर्वे हेतु नगर निगम एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के संयुक्त सर्वे कर समस्या निवारण के निर्देश दिये गये।

IMG 20240622 210112

मैसर्स रूप लक्ष्मी एन्टरप्राइजेज मोहकमपुर इण्ड. काम्पलैक्स नाले निर्माण हेतु नगर निगम को एक सप्ताह में रोड रेस्टोरेशन करने के निर्देश दिये गये। अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया सरस्वती इण्ड० एरिया में शेष सड़क निर्माण हेतु नगर निगम की आगामी 15वी वित्त आयोग की बैठक में प्रस्ताव पास कर वर्कऑर्डर जारी कर दिया गया है। दिल्ली रोड पर आरआरटीएस द्वारा बनाये गये टावर को सीमेन्टिङ करने के निर्देश दिये गये।

IMG 20240622 210059

जिलाधिकारी द्वारा नालों में गारबेज कन्ट्रोल के लिये नगर निगम को नाले में अवरोध हटाने हेतु नगर निगम को निर्देश दिए तथा पुलिस विभाग को भी पब्लिक प्लेस पर डेरियो के संचालन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। सिटी गार्डन अपोजिट ईरा गार्डन नूर नगर लिसाडी रोड पर नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि सडक पर मिटटी डाली गयी है एक सप्ताह के अंदर अवशेष कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। उद्यमियों के बिजली बिल में गडबडी की शिकायत पर उपस्थित विद्युत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसका समाधान लखनऊ स्तर से ही हो पायेगा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण में ऐसे सैम्पल बिलों के साथ एक पत्र प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत निगम लि० को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

उपस्थित अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण खण्ड द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अहमद नगर रोड जिला अस्पताल पर नाला निर्माण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है अवशेष सड़क पर गड्ढे भराव आदि का कार्य एक सप्ताह के अंदर करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिल्ली रोड़ पर बने पिलर को पेटिंग आदि का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश नगर निगम को दिये तथा फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह के सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण करने के निर्देश दिये।

विधायक मेरठ कैन्ट द्वारा उपस्थित जनपदीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को तत्परता से निवारण करने के निर्देश दिये गये। दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं उद्यमी संगठनों को धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular