Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeदेशरूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के मध्य एक एमओयू साइन किया गया।

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के मध्य एक एमओयू साइन किया गया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के मध्य एक एमओयू साइन किया गया।

IMG 20221209 093157

An MoU was signed between Rohilkhand University and IIMT University.

बतादे की आज दिनांक 08 दिसंबर 2022 को अपराह्न 3 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन तथा आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के मध्य एक एमओयू साइन किया गया। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के कार्यक्रम Start-Ups के अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ साथ बरेली तथा आसपास के मंडल मे इनक्यूबेसन तथा इनोवेशन को बढावा देना होगा। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की भिन्न-भिन्न योजनाएं और कौशल विकास प्रशिक्षण, पशु कल्याण, महिला और बाल विकास ग्रामीण और साथ ही शहरी विकास के लिए आवंटित किए जाएंगे बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता प्रदान करने के लिए वितरण तंत्र के रूप में काम करने के लिए संस्थागत व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना होगा। यह समझौता प्रदेश के युवा उम्मीदवारों को एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा जो स्वैच्छिक आधार पर बाजार निर्धारित कौशल में गुणवत्ता परीक्षण का लाभ उठाते हैं इस एमओयू को रूहेलखण्ड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ यतेंद्र कुमार तथा आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के इनक्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार के द्वारा एमजेपीआरयू के कुलपति प्रो• के•पी• सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया।

IMG 20221209 093141

इस दौरान एमजेपीआरयू के कुलसचिव डॉ• राजीव कुमार जी,रूहेलखण्ड इनक्यूबेसन फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रो• शोभना सिंह, प्रो•एस•के•पांडे, सहायक कुलसचिव(प्रशासन) आनंद कुमार मौर्या, आरआईएफ के ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव रोबिन कुमार, इनक्यूबेशन मैनेजर सुश्री शुभी अग्रवाल, विश्वविद्यालय मीडिया सेल से तपन कुमार, कुलपति के निजी सचिव एमसी जोशी तथा आईआईएमटी मेरठ के प्रो. डॉ. कन्हैया कुमार सिह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular