Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeबिज़नेससर्राफा बाज़ार से सोना व डायमंड लेकर फरार होने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

सर्राफा बाज़ार से सोना व डायमंड लेकर फरार होने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

सर्राफा बाज़ार से सोना व डायमंड लेकर फरार होने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।IMG 20221003 065240

Accused arrested for absconding from bullion market with gold and diamonds.

जनपद मेरठ के थाना देहली गेट पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 208/2022 धारा 406/411 भादवि में वांछित अभियुक्त चिरंजीत पुत्र लक्ष्मण बाग के द्वारा दिनांक 28.09.2022 को वादी मुकदमा सफीकुल्ल हसन पुत्र स्व0 मफीजुर रहमान निवासी नील गली सराफा बाजार मेरठ, से आभूषण बनाने के लिए सोना लेकर फरार हो गया था।

जिसके चलते पुलिस ने अभियुक्त को उसके गाव दुबिर भेड़ी थाना पोलबा जिला हुगली पश्चिम बगाल से मय सोने के आभूषण (06 अंगूठी सोने व डायमण्ड की, 02 लोकेट सोने व डायमण्ड के, 03 कान के पिन डायमण्ड के, 17 नाक के पिन सोने के, 07 नाक के पिन सोने के, 06 टॉप्स के पेंच सोने के, 01 नाक का छल्ला सोने का व बायी जेब से 01 प्लास्टिक की पन्नी में रखे 01 चांदी की बिस्किट जिसका वजन (562 ग्राम) व 04 हीरे की अंगूठी) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना देहली गेट पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
चिरंजीत पुत्र लक्ष्मण बाग निवासी ग्राम दुबिर भेड़ी थाना पोलबा जिला हुगली पश्चिम बगाल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
2. का0 1004 सुनिल कुमार थाना देहली गेट मेरठ।
3. का0 271 बन्टी कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular