Homeशहर और राज्यअन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा एक प्रेस वार्ता आमंत्रित की गयी जिसमें परिसंघ...

अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा एक प्रेस वार्ता आमंत्रित की गयी जिसमें परिसंघ के द्वारा पाच बिन्दुओं पर विशेष रूप से बल प्रदान किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा एक प्रेस वार्ता आमंत्रित की गयी जिसमें परिसंघ के द्वारा पाच बिन्दुओं पर विशेष रूप से बल प्रदान किया गया।

IMG 20240306 190455

A press conference was invited by the International Gurjar Confederation in which the Confederation especially emphasized on five points.

IMG 20240306 190639

दिनांक 06 मार्च 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा एक प्रेस वार्ता साकेत कनोहरलाल कन्या इण्टर कॉलेज निकट गोल मार्केट मेरठ में आमंत्रित की गयी जिसमें परिसंघ के द्वारा पाच बिन्दुओं पर विशेष रूप से बल प्रदान किया गया तथा गुर्जर समाज के युवाओं के रोजगार, वृद्धा पेन्सन, विधवा पेन्सन, कैरियर काउन्सलिंग आदि द्वारा युवाओं को बेहतर मार्ग दर्शन प्रदान करने की सपथ ली।

IMG 20240306 190621

जनपद मेरठ के गुर्जर समाज के प्रबुद्ध विद्वान जनों से आज सीधा संवाद करके पांच बिंदुओं पर चर्चा करने को मन आतुर है।
1. तमाम प्रगति के बावजूद भी जनपद मेरठ का गुर्जर अभी शिथिल सामाजिक सांगठनिक क्षमता के कारण बहुत पिछड़ा हुआ है इस बिंदु पर विमर्श की आवश्यकता है अन्यथा गुर्जर सामाजिक संगठन के रूप में हम और अधिक पीछे जाएंगे।

2. गुर्जर समाज के पास पर्याप्त रोजगार के साधन होने के बावजूद भी युवाओं को रोजगार उन्मुख कार्यक्रमों से जोड़ने की नितांत आवश्यकता है इस पर गुर्जर सामाजिक संगठनों को यथाशीघ्र कार्य करना आरंभ करना होगा अन्यथा रोजगार प्राप्त करने में हमारे युवा पीछे रह जाएंगेए इस पर भी विमर्श की नितांत आवश्यकता है।

3. कक्षा नदी के बाद से ही गुर्जर युवाओं की करियर काउंसलिंग हो इसके लिए मजबूत गुर्जर सामाजिक संगठन आगे आए ताकि हमारे गुर्जर समाज के युवा अधिक से अधिक अच्छे सरकारी गैर सरकारी पदों को प्राप्त करें इस पर भी विमर्श की आवश्यकता है।

4. गुर्जर समाज के बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को भी जैसे विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन जैसी अन्य सुविधाओं को दिलाने के लिए भी गुर्जर सामाजिक संगठनों को और आगे आकर कार्य करना चाहिए इस पर विमर्श की आवश्यकता है।

5. गुर्जर समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध एक मजबूत गुर्जर परिसंघ जनपद मेरठ के लिए आवश्यक है जिसमें तमाम गुर्जर संगठन एक सूत्र बद्ध होकर समाज के विकास का कार्य करें इस गुर्जर परिसंघ की स्थापना के लिए विमर्श की आवश्यकता है।इन उपरोक्त पांच बिंदुओं पर प्रबुद्ध गुर्जर समाज से विचार विमर्श करने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ की स्थापना की गयी है जो समाज को सही विकास के रास्ते पर ले जाएगा ऐसी परिकल्पना है।

वैबसिरीज NEW JACKPOT. में काम करने वाले इच्छुक कलाकार अपने डायलोक की वीडियो बनाकार दिए गए नंबर पर भेज सकते है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular