Homeशहर और राज्य#TwinTowers800करोड़ वाले सुपरटेक द्वारा जमीदोज कर दिया गया दूरदराज से आए देखने...

#TwinTowers800करोड़ वाले सुपरटेक द्वारा जमीदोज कर दिया गया दूरदराज से आए देखने के लोग।

Vijaybharat.in पर देखिए देश दुनिया की सभी खबरे।

#TwinTowers800करोड़ वाले सुपरटेक द्वारा जमीदोज कर दिया गया दूरदराज से आए देखने के लोग।IMG 20220828 164323

#TwinTowers was demolished by the 800 crore supertech, people coming from far and wide to see.

800करोड़ रुपये कीमत वाले सुपरटेक द्वारा नोएडा सेक्टर 93 ए में बनाये गये ट्वीन टावर यानी एपेक्स व सियान को आज दोपहर बारूद लगाकर जमींदोज कर दिया गया।

The Twin Towers, ie Apex and Cyan, built in Noida Sector 93A by Supertech worth Rs.800 crore, were grounded with gunpowder this afternoon.

 

इसे गिराने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। सुपरटेक ने दोनों टावर्स को बनाने में करीब तीन सौ करोड़ रुपया खर्च किया था जिसके बाद में इवेल्यूएशन बढ़कर आठ हजार करोड़ रुपये हो गयी। वाटरफॉल तकनीक से जमीदोज किये गये मिली जानकारी के मुताबिक कुतुब मीनार से ज्यादा ऊंचे इन टावरों को बनाने में भ्रष्टाचार में लिप्त बिल्डर, और अथारिटी अफसर बताए जा रहे है।

बतादे की ट्वीन टावर में 711 लोगों ने फ्लैट्स खरीदे थे। इनमें से 652 लोगों के साथ सेटलमेंट हो चुका है।

विस्फोट के दौरान कम से कम धूल का गुबार उठे इसके लिये खास इंतजाम किये गये थे। अनुमान लगाया गया है कि ध्वस्तीकरण में 55 हजार से 80 हजार टन तक मलबा निकला है। इसे हटाने में ही कम से कम तीन माह का समय लग सकता है। देश में पहली बार इतनी ऊंची बिल्डिंग्स को जमींदोज कैसे किया जाये इसका निर्णय लेने में ही 181 दिन का समय लग गया। ट्विन टावर के आसपास छोटी-बड़ी कुल मिलाकर 6 सोसाइटी हैं और इनमें तीन हजार से अधिक फ्लैट हैं। इस बीच, ध्वस्तीकरण से पूर्व सुपरटेक मालिक आरके अरोड़ा ने कहा है कि ट्विन टावर एपेक्स और सियान नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित जमीन पर बनाए गए हैं।

दोनों टावरों सहित प्रोजेक्ट के बिल्डिंग प्लान को 2009 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किया गया था, जिसमें राज्य सरकार द्वारा घोषित तत्कालीन बिल्डिंग बायलॉज का सख्ती से पालन किया गया।

बिल्डिंग प्लान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई और प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद ही बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तकनीकी स्तर पर निर्माण को सही नहीं मानते हुए दोनों टावरों को गिराने का आदेश जारी किया।

हम कोर्ट आदेशों का सम्मान करते हैं और इसका पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने ध्वस्तीकरण के लिए दुनिया की नामी एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग को चुना, जो हाईराइज बिल्डिंग को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने में माहिर है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular