Homeशहर और राज्यसाड़ी वापस न करने पर महिला ने साड़ी में लगाई आग, पुलिस...

साड़ी वापस न करने पर महिला ने साड़ी में लगाई आग, पुलिस आने के बाद विक्रेता ने लौटाए पैसे।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

साड़ी वापस न करने पर महिला ने साड़ी में लगाई आग, पुलिस आने के बाद विक्रेता ने लौटाए पैसे।IMG 20221102 003804

The woman set fire to the sari for not returning the sari, the seller returned the money after the police arrived.

मेरठ में सामने आया एक अनोखा मामला…..
जानकारी के अनुसार मेरठ सदर थाना क्षेत्र के बेगमब्रीज पर उत्सव रास के नाम से साड़ी का शोरूम है। शोरूम मालिक ने बताया कि एक महिला 7 अक्टूबर को पांच हजार रुपये कीमत की साड़ी खरीद कर ले गई थी। मंगलवार को महिला साड़ी को लेकर शोरूम मे पहुंची तो शोरूम कर्मचारियों ने साड़ी को बदलने से इनकार कर दिया।

IMG 20221102 003856

महिला का आरोप था कि साड़ी का बॉडर कटा हुआ था। वहीं शोरूम मालिक ने एक महीने बाद साड़ी को बदलने से मना किया तो महिला भड़क गई। महिला ने शोरूम के भीतर काफी देर तक हंगामा किया। महिला के काफी देर तक हंगामा करने के बाद महिला शोरूम से बाहर निकली और साड़ी को सड़क पर रखकर आग लगा दी। वहीं मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

IMG 20221102 003835

हालांकि मामला तूल पकड़ता देख शोरूम मालिक ने महिला को साड़ी की रकम के पांच हजार रुपये वापस लौटा दिए।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular