Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeकरियर#OdfPlusModel@की तरफ बढ़ रहा योगी सरकार का कदम, मेरठ के 85 गांव...

#OdfPlusModel@की तरफ बढ़ रहा योगी सरकार का कदम, मेरठ के 85 गांव जल्द ही इस श्रेणी में आएंगे

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#OdfPlusModel@की तरफ बढ़ रहा योगी सरकार का कदम, मेरठ के 85 गांव जल्द ही इस श्रेणी में आएंगे

IMG 20221101 232230 1

#YogiGovernment’s move towards ODF plus model.

गाँव गाँव जाएगी इंजीनियरों की टीम

मेरठ, 1 नवम्बर 2022 :-
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के गाँवों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) बना दिया गया है। वहीं अब योगी सरकार इस मिशन को ओडीएफ प्लस बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए प्रत्येक जनपद के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।

IMG 20221101 232246

मेरठ के 85 गाँवों को बनाया जाएगा ओडीएफ प्लस मॉडल
मेरठ के 85 ओडीएफ गाँवों को चिह्नित कर ओडीएफ प्लस बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी व जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने 18 इंजीनियरों की टीम बनाकर उनके साथ बैठक की। सभी को दिशा निर्देश देकर बताया गया कि किस तरह वे जल्द से जल्द इन 85 गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने में भूमिका निभाएंगे।

IMG 20221101 232230 2

गाँव गाँव जाएगी इंजीनियरों की टीम
जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ में 85 गांव, जो पूर्णतया खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं, उन्हें अब ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत आरआर सेंटर, सिल्ट केचर, फिल्टर चैंबर, तालाबों का सौंदर्यीकरण तथा नाली निर्माण कराया जाएगा। इन इंजीनियरों की टीम गांव गांव भ्रमण करेगी और एस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular