Homeटेकमोबाइल फ़ोन्सपति ने पत्नी की गला दबाकर शव को कमरे में ताला लगाकर...

पति ने पत्नी की गला दबाकर शव को कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया। 6 दिन बाद

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

पति ने पत्नी की गला दबाकर शव को कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया। 6 दिन बाद

IMG 20230112 073501

The husband strangulated the wife and locked the body in the room and escaped. 6 days later

पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को कमरे में ही बंद करके बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। 6 दिन बाद कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई तो कमरे में तखत पर महिला का सड़ा हुआ शव मिला। सिर, चेहरे और गले पर चोट के निशान थे | बताया जा रहा है कि महिला किसी और से फोन पर बात करती थी । इसको लेकर उसका पति से आए दिन झगड़ा होता था। इसी के गुस्से में पति से पहले कहासुनी हुई । इसके बाद पति हत्या कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्टर-58 का है । मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला सूरज कुमार एक साल से
बिशनपुरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ पत्नी अंजलि भी रहती थी। दोनों की शादी को चार साल हो गए हैं। उसकी एक बच्ची भी है, जो नानी के घर पर रहती है। सूरज फर्नीचर बनाने वाली कंपनी में काम करता था। पति को शक था कि जब वह नौकरी पर चला जाता है तो पत्नी फोन पर किसी से बात करती है । एक महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई। तभी उसे पता चला कि पत्नी अंजलि कई लोगों से फोन पर बातचीत करती है।

इसको लेकर सूरज काफी नाराज हुआ। पत्नी अंजलि से कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन वो नही मानी। बात इतनी बढ़ी कि सूरज ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिस दिन मर्डर हुआ, उस दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस को पड़ोसियों ने मंगलवार को सूचना दी कि कमरे का ताला लगा है। अंदर से बदबू आ रही है। दरवाजे पर खून भी पड़ा है।

कालोनी को Approved कराकर किए जा रहे धड़ल्ले से अवैध निर्माण।

IMG 20230112 082150

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने चारों जोनल अधिकारियों को विशेष तौर पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। किसी भी सूरत में लोग अवैध कॉलोनी में प्लॉट या मकान लेकर ठगे न जाएं। जिसके चलते अब कोलोनाइजर अवर अभियंता से सांठ गाठ कर कालोनी को Approved कराकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहें है। और योगी सरकार एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को भी गुमराह कर रहे हैं।
मामला MDA के जोन D4 का है।

Abhishek Pandey, vice-chairman of Meerut Development Authority, has specially instructed the four zonal officers to monitor.  Under no circumstances should people be cheated by taking plots or houses in illegal colonies.  Because of which the colonizers are now doing illegal construction indiscriminately by getting the colony approved by colluding with the junior engineer.  And Yogi is also misleading the government and the vice chairman of Meerut Development Authority.
The matter is of zone D4 of MDA.

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular