जिलाधिकारी ने किया वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक के निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन।

The District Magistrate inaugurated the free health camp of Vardhaman Charitable Clinic.
01 जुलाई 2023 को जनपद मेरठ के रेलवे रोड स्थित वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक के निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया।

जिसमें विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विनय कुमार जैन ने जिलाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी को उनका स्केच भेंट कर स्वागत किया। Dm ने समस्त परिसर का अवलोकन किया तथा प्रबंधन समिति द्वारा किए गए समस्त कार्यों की सराहना की तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Vardhaman Charitable Clinic, वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक में कार्यरत सभी डॉक्टर्स को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड़ व वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक की भव्य नवनिर्मित इमारत व कार्यों से जिलाधिकारी महोदय अत्यंत प्रभावित हुए।

On July 01, 2023, the grand inauguration of the free health camp of Vardhaman Charitable Clinic located on the Railway Road of District Meerut was done by Kar Kamalon of District Magistrate Deepak Meena.
In which the chairman of the management committee of the school, Anil Kumar Jain, secretary Atul Kumar Jain, treasurer Vinay Kumar Jain gave a grand welcome to the District Magistrate by presenting mementos and flower bunches and wearing a patka.
School Principal Mrs. Rupali Chowdhary along with the students also welcomed the District Magistrate by presenting his sketch. Dm visited the entire campus and appreciated all the work done by the management committee and encouraged the students of the school.
All the doctors working in Vardhman Charitable Clinic were honored by the District Magistrate by giving certificates. The District Magistrate was extremely impressed by the grand newly constructed building and works of Vardhaman Academy Railway Road and Vardhaman Charitable Clinic.