Homeदेशशहीदो के नाम पर हुआ शहर की सडक का नामांकरण-जिला सैनिक कल्याण...

शहीदो के नाम पर हुआ शहर की सडक का नामांकरण-जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास, अधिकारी।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

शहीदो के नाम पर हुआ शहर की सडक का नामांकरण-जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास, अधिकारी।IMG 20221105 181209

The city road was named after the martyrs.

मेरठ 5 नवंबर 2022 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास, अधिकारी कैप्टन (आई.एन)राकेष शुक्ला(अ0प्रा0) ने बताया कि जनपद मेरठ के जिलाधिकारी महोदय ने मेरठ के भारतीय सैना मे शहीदों के लिए उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा घोषित सडक नामांकरण, प्रतिमा की स्थापना एवं कुछ चिन्हित स्थानों पर द्वार बनवाने की स्थिति ब्यौरा लिया।

Picsart 22 11 05 18 11 21 384

नगर आयुक्त के प्रतिनिधि ने बताया कि नगर निगम मेरठ की 05 जनवरी 2022 की बोर्ड बैठक ने दो शहीदों के नाम पर सडक नामांकरण किया गया, जिसमे एक शहीद मेजर केतन शर्मा है जो 19 आर आर (सिख लाई) में इनकी शहादत 17 जून 2019 को आपरेषन बडूरा में आतंकियो से लोहा लेते हुई थी और शहीद सुबेदार विरेन्द्र कुमार भारतीय सेना आर्टी रेजीमेंट मे सेवारत थे जिनकी शहादत 14 अप्रैल 2021 को आपरेषन मेघदूत में हुई थी।

दोनो शहीदो के नाम पर सडक का नामाकरण का प्रस्ताव नगर निगम से पास किया गया और जो आठ बिंन्दु शेष रह गये है उनको भी अगली बोर्ड बैठक में लाया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया है कि प्रतिमा स्थापना का कार्य संस्कृतिक विभाग के माध्यम से होना है और उसमें भी उचित कार्यवाही की जायेगी। शहीद सैनिकों से सम्बधित कार्य जल्द से जल्द सम्पूर्ण कराने का आदेष दिया गया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नावास, अधिकारी कैप्टन (आई.एन)राकेष शुक्ला(अ0प्रा0) ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त का आभार प्रकट करते हुए निवेदन किया कि जो शेष कार्य रह गये है, उन्हें भी एक निष्चित समय में सम्पूर्ण कराया जाये, ताकि मेरठ के भारतीय सैना मे शहीदों का मान सम्मान रहें।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular