vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
#MeerutPolice@सर्विलांस टीम ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा। 
#MeerutPolice@Surveillance team unearths illegal arms factory.
पिस्टल, तमंचे, कारतूस व अवैध असलाह बनाने के उपकरण सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
बतादे की 5 नवंबर 2022 को थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शावेज पुत्र वकील सैफी निवासी बिलाल स्पोर्ट्स वाली गली न्यू इस्लाम नगर मंगल वाला 60 फुटा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 2. वसीम पुत्र सैरुद्दीन निवासी जिलानी मस्जिद के पीछे फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 3. इमरान पुत्र सईद अहमद निवासी गली नं0 3 बुनकर नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ जो बडे पैमाने पर फैक्ट्री में नाजायज पिस्टल/तमंचे बनाकर बेचते है व विभिन्न घटनाओं में उपयोग कर रहे है।
इस सूचना पर सर्विलांस टीम/थाना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिलशाद का मकान 60 फुटा बिलाल रनर स्पोर्ट्स न्यू इस्लाम नगर थाना लिसाडी गेट में दबिश/तलाशी दी गयी तो घर में अभि0गण अवैध असलहा बनाते हुये मिले। दौराने दबिश/तलाशी में 02 अदद पिस्टल 0.32 बोर मय 04 अदद मैंगजीन मय 06 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, 02 खोखा कारतूस 0.32 बोर, 03 मिस कारतूस 0.32 बोर, 10 अदद देशी तमंचा 315 बोर और 01 अदद अर्द्ध निर्मित स्लाईड लोहा 0.32 बोर, एक ड्रिल मशीन मय मोटर व अन्य उपकरण सहित अवैध असलहा बनाने के औजार, ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडा, वर्मा आरी के ब्लेट आदि के साथ अभियुक्त 1. शावेज पुत्र वकील सैफी निवासी बिलाल स्पोर्ट्स वाली गली न्यू इस्लाम नगर मंगल वाला 60 फुटा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 2. वसीम पुत्र सैरुद्दीन निवासी जिलानी मस्जिद के पीछे फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 3. इमरान पुत्र सईद अहमद निवासी गली नं0 3 बुनकर नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, को गिरफ्तार किया गया।
इनका साथी वांछित अभियुक्त सूफी शमीम पुत्र इब्राहिम निवासी नई बस्ती कस्बा लावड़ थाना इंचौली जनपद मेरठ जो उपरोक्त अभियुक्तों के साथ इस अपराध में लिप्त हैं उनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन एवं अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। वांछित अभि0 सूफी शमीम उपरोक्त के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाकर बेचकर धन अर्जित करना व विभिन्न घटनाओं में अवैध शस्त्रों का उपयोग किया जा रहा था। अभि0गणों के विरूद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 679/22 धारा 5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभि0गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
सर्विलांस टीमः-
1. उ0 नि0 श्री योगेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस टीम)
2. है0का0 928 ब्रह्मजीत सिंह
3. है0का0 946 शहनवाज राणा
4. है0का0 1163 नरेन्द्र नागर
5. का0 551 संतर पाल
6. का0 431 राहुल कुमार
7. का0 244 अमित कुमार
8. का0 118 आकाश चौधरी
9. का0 प्रताप
थाना पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री नीरज कुमार बघेल
3. है0का0 452 वीरेश्वर सिंह
4. का0 1259 लखपत सिंह
5. का0 2328 नासिर अहमद
6. का0 2207 दानवीर सिंह
7. का0 1927 पुष्पेन्द्र यादव
V good mtc police n ssp shab