Homeशहर और राज्यपीजीआर इंडस्ट्रीज के (मालिक) श्री प्रशांत गुप्ता ने अपना पर्सनल नॉलेज मीडिया...

पीजीआर इंडस्ट्रीज के (मालिक) श्री प्रशांत गुप्ता ने अपना पर्सनल नॉलेज मीडिया टीम के सामने रखा।

पीजीआर इंडस्ट्रीज के (मालिक) श्री प्रशांत गुप्ता ने अपना पर्सनल नॉलेज मीडिया टीम के सामने रखा।

IMG 20240216 122856 2

PGR industries ke ( proprietor) Mr Prashant Gupta ne apna personal knowledge media team ke saamne rakha.

Mr प्रशांत गुप्ता ने बताया कोई भी इंसान किसी भी फील्ड में क्यों न हो बिजनेस में हो या जॉब में हो ‘वो हमेशा खुद को बेहतर बनाने में रहता है। साथ ही प्रशांत गुप्ता ने ये भी बताया बिजनेस में कोई सीमा नहीं होती है आप कहां से कहां तक ​​पूछ सकते हैं, या जब कि जॉब में वो हर दिन महीना ये फाइल इधर करना वो फाइल उधर करना’ या मैं ये नहीं कहता जॉब गलत होती है ‘मेरे कहने का सार ये है नौकरी से सिर्फ आपकी जीविका अच्छी चल सकती है’ आप कुछ बड़ा नहीं कर सकते,
उदाहरण में कोई भी फील्ड में हो आप किसी कंपनी में नौकर हैं या किसी कंपनी में कलाकार का काम करते हैं’ अगर किसी कंपनी के प्रोडक्शन में आप 1000 का काम करते हैं तो तब आपको 100 मिलते हैं.. नौकरी या बिजनेस में बहुत फर्क होता है।
इसके साथ वह हमारे मीडिया कर्मी ने Mr प्रशांत गुप्ता से पूछा, आप आजकल के नए युवाओं को सलाह देने के लिए क्या संदेश देना चाहते है।

IMG 20240216 122907 1

मुख्य बात यह है कि अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको अपने इमोशंस को मैनेज करना सीखना होगा या बहुत इमानदारी कड़ी मेहनत से काम में रहना होगा ‘या जो लोग नौकरी करते हैं किसी भी फील्ड में कंपनी में या किसी प्रोडक्शन में’ उन्हें ये कहना चाहिए वो लोग किसी की कॉपी ना करें क्योंकि मैंने अक्सर देखा है या मेहसूस भी किया है ‘मेरी कॉपी भी कुछ लोग करते हैं या मुझे बहुत अच्छा लगता है खुशी मिलती है’ मैं किसी का नाम लेना नहीं चाहूंगा, बस इतना कहना चाहता हूं मेरी कॉपी करते हैं अच्छी बात है साथ में मेरे संस्कार की कॉपी भी सफल होती है ‘सिर्फ लाइफ स्टाइल की कॉपी करने से कुछ नहीं होता है कभी।
लाइफ में ऐसे बनो लोग हमारी कॉपी करें।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular