Homeदेशपिता की मांग पर कब्र खोदकर निकाली लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा,...

पिता की मांग पर कब्र खोदकर निकाली लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुर ने लगाया दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप।

पिता की मांग पर कब्र खोदकर निकाली लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुर ने लगाया दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप।IMG 20221204 204043

मेरठ के भूमिया पुल पर खत्ता रोड स्थित कब्रिस्तान से रविवार को मृतक नसरीन का शव कब्र से निकाला गया। प्रशासन की देख-रेख में कब्र से शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हत्या का राज खुलेगा।

इस दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। पीएम रिपोर्ट के बाद नसरीन की मौत का कारण पता चल पाएगा। मृतका के पिता शफीउद्दीन रोते हुए पुलिस के पास शिकायत में ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को बाहर निकाल कर पीएम कराने की मांग की थी। जिस पर प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में कब्र से मृतका के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

IMG 20221204 204027

बतादें शफीकुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी नसरीन का निकाह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र हुमायूं नगर निवासी आमिर से की शादी में 35 लाख रुपया खर्च किया था। ससुराली अक्सर बेटी को दहेज कम मिलने का ताना देते। इतना ही नहीं उन्होंने दामाद की विदेशी महिला से शादी कराने की धमकी भी दी थी। २९ नवम्बर को नसरीन की मौत हो गयी । जिस पर मृतका के पिता ने दामाद व ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया था। साथ ही दामाद आमिर के विदेशी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया था।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular