Homeबिज़नेस#MeerutPoliceAndSog@सर्विलांस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही।

#MeerutPoliceAndSog@सर्विलांस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MeerutPoliceAndSog@सर्विलांस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही।IMG 20221031 WA0573

Great action by #MeerutPoliceAndSog@surveillance team.

थाना लिसाडी गेट, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बडे पैमाने पर फैक्ट्री में अवैध असलहे व अधबने पुर्जों सहित 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार

 

बतादे की थाना लिसाडी गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्तगण 1. अब्दुल सलाम पुत्र सलीम निवासी 60 फुटा रोड टावर वाली गली समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 2. जुल्फिकार पुत्र इन्साफ अली निवासी ईरा गार्डन गली नं0 6 थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ, 3. रिजवान पुत्र स्व0 जहीरुद्दीन निवासी म0नं0 274 शोहराब गेट सराय बनी थाना कोतवाली जनपद मेरठ, 4. मौ0 युसुफ पुत्र स्व0 हाजी मुन्शी निवासी म0नं0 335 गोला कुँआ रिक्शा रोड इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 5. शौकीन पुत्र स्व0 फकीरा निवासी गाँव राधना थाना किठौर जनपद मेरठ, 6. महबूब अली पुत्र स्व0 अल्ला बक्श निवासी ग्राम बहरौड़ा थाना किठौर जनपद मेरठ, जो बडे पैमाने पर फैक्ट्री में नाजायज पिस्टल/तमंचे बनाकर बेचते है व विभिन्न घटनाओं में उपयोग कर रहे है।

इसी सूचना पर थाना लिसाडी गेट, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा युसुफ के मकान इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट में दबिश/तलाशी ली गयी तो घर में अभि0गण अवैध असलाह बनाते हुये मिले दौराने दबिश/तलाशी में 04 अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 मैंगजीन व 08 अदद देशी तमंचा 315 बोर और 2 खराद मशीन असलहे बनाने की व अन्य उपकरण सहित अवैध असलहा बनाने के औजार, ग्राइंडर मशीन व अवैध असलहे पिस्टल/तमंचे बरामद हुए। बरामद उपरोक्त खराद मशीन व असलहे के साथ मौके से उपरोक्त अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।

और इनके साथी 1. नदीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ, 2. समीर उर्फ मेंढक पुत्र युसुफ निवासी 335 गोला कुँआ इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, 3. पप्पू सरदार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मांछरा थाना किठौर जनपद मेरठ, 4. इस्तिकार पुत्र इकलास निवासी नरहाडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ, 5. विलाल पुत्र युसुफ निवासी 335 गोला कुँआ इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ जो छत के रास्ते भागने में सफल रहे । फरार अभियुक्त समीर उर्फ मेंढक उपरोक्त के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाकर बेचकर धन अर्जित करना व विभिन्न घटनाओं में अवैध शस्त्रों का उपयोग किया जा रहा था।

अभि0गणो के विरूद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 669/22 धारा 5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. अब्दुल सलाम पुत्र सलीम निवासी 60 फुटा रोड टावर वाली गली समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2. जुल्फिकार पुत्र इन्साफ अली निवासी ईरा गार्डन गली नं0 6 थाना बृहमपुरी जनपद मेरठ।
3. रिजवान पुत्र स्व0 जहीरुद्दीन निवासी म0नं0 274 शोहराब गेट सराय बनी थाना कोतवाली जनपद मेरठ।
4. मौ0 युसुफ पुत्र स्व0 हाजी मुन्शी निवासी म0नं0 335 गोला कुँआ रिक्शा रोड इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ ।
5. शौकीन पुत्र स्व0 फकीरा निवासी गाँव राधना थाना किठौर जनपद मेरठ ।
6. महबूब अली पुत्र स्व0 अल्ला बक्श निवासी ग्राम बहरौड़ा थाना किठौर जनपद मेरठ।

 

फरार अभियुक्तो का विवरणः-
1. नदीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2. शमीर उर्फ मेंढक पुत्र युसुफ निवासी 335 गोला कुँआ इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3. पप्पू सरदार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मांछरा थाना किठौर जनपद मेरठ।
4. इस्तिकार पुत्र इकलास निवासी नरहाडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
5. विलाल पुत्र युसुफ निवासी 335 गोला कुँआ इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ बरामदगी का विवरणः-
1. 04 अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 मैंगजीन
2. 08 अदद देशी तमंचा 315 बोर ।
3. तीन अदद ड्रिल मशीन बिट ।
4. अर्धनिर्मित असलहो के हिस्से व पुर्जे ।
5.अवैध असलहा बनाने के औजार ।
6. ग्राइंडर मशीन जो मौके पर ही कमरे में सील की गयी।
7. 02 अदद खराद मशीन।
अभि0गण का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 669/22 धारा 5/25 आयुध अधि0 बनाम अब्दुल सलाम आदि उपरोक्त थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 अब्दुल सलाम पुत्र सलीमः-
1. मु0अ0सं0 94/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना मुराद नगर जनपद गाजियाबाद।
2. मु0अ0सं0 1158/21 धारा 5/25/35 आयुध अधिनियम 1959 थाना मुराद नगर जनपद गाजियाबाद।
आपराधिक इतिहास अभि0 जुल्फिकार पुत्र इन्साफः-
1. मु0अ0सं0 686/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2. मु0अ0सं0 1158/21 धारा 3/25/35 आयुध अधिनियम 1959 थाना मुराद नगर जनपद गाजियाबाद।
3. मु0अ0सं0 233/16 धारा 25 आयुध अधिनियम 1959 थाना सरधना जनपद मेरठ।
आपराधिक इतिहास अभि0 शौकीन पुत्र फकीराः-
1. मु0अ0सं0 213/22 धारा 279/337/338 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
2. मु0अ0सं0 101/18 धारा 307/332/353 भादवि थाना परीक्षतगढ़ जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास फरार अभियुक्त शमीर उर्फ मेंढकः-
1.मु0अ0सं0 446/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2. मु0अ0सं0 447/20 धारा 5/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0 1688/18 धारा 25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
4. मु0अ0सं0 267/19 धारा 5/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
6. मु0अ0सं0 1687/18 धारा 307 भादवि थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
7. मु0अ0सं0 265/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
8. मु0अ0सं0 349/18 धारा 25/27 आयुध अधिनियम 1959 थाना परतापुर जनपद मेरठ।
9. मु0अ0सं0 283/16 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना इंचौली जनपद मेरठ।
10. मु0अ0सं0 288/16 धारा 25 आयुध अधि0 1959 थाना इंचौली जनपद मेरठ।
11. मु0अ0सं0 669/22 धारा 5/25 आयुध अधिनियम 1959 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular