Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeकरियरदीवान कॉलेज ने दी रिया अग्रवाल को ढ़ाई लाख की स्कॉलरशिप, Diwan...

दीवान कॉलेज ने दी रिया अग्रवाल को ढ़ाई लाख की स्कॉलरशिप, Diwan College gave scholarship of 2.5 lakh to Riya Agarwal.

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

दीवान कॉलेज ने दी रिया अग्रवाल को ढ़ाई लाख की स्कॉलरशिप। Diwan College gave scholarship of 2.5 lakh to Riya Agarwal.

IMG 20221230 WA0739

दीवान वीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मेरठ द्वारा आज मेरठ की छात्रा रिया अग्रवाल का सम्मान किया गया। रिया वह छात्रा है जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही अपनी बहादुरी का परिचय मेरठ की धरा को दिखाया। कैसे उन्होंने चैन स्कैचिंग में शामिल बदमाशों को पकड़ा।

 

रिया अग्रवाल के लिए आज का क्षण जीवन में एक शानदार मोड़ लेकर आया है। दीवान ग्रुप द्वारा छात्रा को सभी कोर्सेज के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गई। छात्रा ने पीजीडीएम कोर्स को चयनित किया यह कोर्स संस्थान में कई वर्षों से संचालित है। फीस कोर्स की करीब ढाई लाख के लगभग है। ई कॉन्स की प्रेजिडेंट मिस श्रुति अरोरा द्वारा संचालित संस्थान के ई सेल में जॉब की ऑफर भी दी गई जिसे छात्रा ने सहर्ष ही स्वीकार किया।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल (डॉ.) नरेश गोयल ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आगे के लिए विशेष प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजीनियरिंग विभाग की निदेशक महोदया डॉ0 शिल्पी बंसल का विशेष योगदान रहा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular