Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#DmAndSspने किया पल्लवपुरम रूडकी मार्ग, गंगनहर पटरी एवं बाबा औघडनाथ मंदिर का...

#DmAndSspने किया पल्लवपुरम रूडकी मार्ग, गंगनहर पटरी एवं बाबा औघडनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

#DmAndSspने किया पल्लवपुरम रूडकी मार्ग, गंगनहर पटरी एवं बाबा औघडनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण।IMG 20220721 WA0506

मेरठ 21 जुलाई 2022 कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन मे लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित अधिकारियों के साथ पल्लवपुरम रूडकी मार्ग, सलावा से दौराला गंगनहर पटरी कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा गंगनहर पटरी दौराला कांवड मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य शिविर में दवाईयों का स्टाॅक एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही डयूटी पर उपस्थित सैक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कांवड शिविर में शिविर संचालक से संवाद कर व्यवस्थाओ को देखा तत्पश्चात् प्रसाद ग्रहण किया। जिलाधिकारी द्वारा कांवड मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में बाबा औघडनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुये मंदिर परिसर में स्थित कंट्रोल रूम को देखा गया।
इस अवसर पर डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular